क्राइमछत्तीसगढ़

बड़ी खबर: कवर्धा कलेक्ट्रेट ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, कश्मीर से आया मेल, बम फोड़ने का बताया समय

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से सोमवार को एक ऐसा मेल आया, जिसने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। जिला कलेक्टर को ईमेल के जरिए धमकी दी गई कि दोपहर 2:30 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस को RDX और IED से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही मेल मिला, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।

कश्मीर से आया मेल, पुलिस और डॉग स्क्वाड मौके पर

जानकारी के अनुसार धमकी भरा यह मेल कश्मीर से ट्रेस किया गया है। मेल में लिखा गया है कि निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट को उड़ाने की साजिश रची गई है। मामला गंभीर होते देख तुरंत कवर्धा पुलिस सक्रिय हुई और डॉग स्क्वाड व बम डिस्पोजल टीम के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

फिलहाल कलेक्ट्रेट दफ्तर के आस-पास की पूरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों की जांच चल रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

गृह मंत्री का गृह जिला, प्रशासन सतर्क

गौरतलब है कि कवर्धा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क नजर आ रही हैं। पुलिस इस धमकी को हल्के में नहीं ले रही और हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके की स्कैनिंग कर रही है।

आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, लेकिन सतर्क रहें। किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

इस घटना ने एक बार फिर से सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था और साइबर अलर्टनेस को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read: धमतरी हिरासत में मौत मामला: साइबर सेल के सभी 11 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, कांग्रेस ने मांगा 50 लाख मुआवजा

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button