छत्तीसगढ़

Dhamtari New Fire Brigade: धमतरी जिला को मिला हाईटेक फायर ब्रिगेड वाहन, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने दिखाई हरी झंडी, इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है दमकल का ‘सुपर वाहन’

Dhamtari New Fire Brigade: छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले को अब आग से निपटने के लिए एक अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन मिल गया है। इस हाईटेक फायर ब्रिगेड की लॉन्चिंग एक छोटे मगर खास समारोह में की गई। मौके पर मौजूद रहीं सांसद रूपकुमारी चौधरी और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, जिन्होंने पारंपरिक मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के साथ इस दमकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिले में अब तक का सबसे दमदार दमकल वाहन

नगर सेना और अग्निशमन विभाग की प्रभारी शोभायात्रा ठाकुर ने बताया कि इस नए वाहन की पानी भरने की क्षमता 6000 लीटर है। यानी जिले में अब तक जितने फायर ब्रिगेड हैं, उनमें यह सबसे ज्यादा जल भंडारण वाला वाहन है। पहले की दमकल गाड़ियों में सिर्फ 3500 से 4000 लीटर तक ही पानी आ पाता था।

फोम वेंडर भी है, आग बुझेगी जल्दी

इस नए फायर ब्रिगेड वाहन में फोम वेंडर सिस्टम भी लगाया गया है, जो जल के साथ फोम का छिड़काव करके तेज़ और प्रभावी तरीके से आग बुझाने में मदद करता है। खासकर पेट्रोल-डीजल या केमिकल से लगी आग पर यह तकनीक बेहद कारगर साबित होती है।

संकरी गलियों में भी दमदार परफॉर्मेंस

गाड़ी में लगे 10 खास होज़ पाइप ऐसे इलाकों के लिए बनाए गए हैं जहां सामान्य फायर ब्रिगेड की पहुंच मुश्किल होती है। गलियां हों, भीड़भाड़ वाले मोहल्ले हों या ऊबड़-खाबड़ रास्ते—यह दमकल वहां भी अपना काम कर पाएगी।

घायल को मिलेगी तुरंत मदद

सिर्फ आग बुझाने तक ही बात नहीं है। इस गाड़ी में एक पोर्टेबल स्ट्रेचर भी मौजूद है ताकि हादसे के दौरान अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाए, तो उसे तुरंत फर्स्ट एड और राहत दी जा सके। इससे अलग से एम्बुलेंस बुलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई थी हरी झंडी

हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशभर में 20 अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी। इन्हीं में से एक वाहन धमतरी को अलॉट किया गया है। सरकार की मंशा साफ है—फायर सेफ्टी को लेकर अब कोई समझौता नहीं।

अब धमतरी जिले को बड़ी से बड़ी आगजनी से लड़ने के लिए एक भरोसेमंद हथियार मिल गया है। अग्निशमन विभाग के पास अब ऐसा साधन है, जो आग, पानी और तकनीक तीनों को साथ लेकर चलता है।

Also Read: मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी! अब छत्तीसगढ़ की 1460 ग्राम पंचायतों में गांव बैठे ही मिलेगा पैसा, पेंशन, बिल भुगतान और कई जरूरी सेवाएं…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button