कवर स्टोरीछत्तीसगढ़

कांग्रेस ने जारी की सबसे ज्यादा धान बेचने वाले भाजपा नेताओं की लिस्ट, रमन सिंह और अभिषेक टॉप में, देखिए पूरी लिस्ट

देश में किसान आन्दोलन के घमासान के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार को घेरने में लगी है। वहीं सत्ताधारी दल विपक्ष को किसान विरोधी बताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। प्रदेश में धान खरीदी में अनियमितता और समर्थन मूल्य को लेकर आए दिन भाजपा नेता प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए धान बेचने वाले भाजपा नेताओं की एक लिस्ट जारी की है। 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा नेताओं की एक लिस्ट के साथ ट्वीट किया है। भाजपा के शीर्ष नामों वालों इस लिस्ट में धान खरीदी प्रदेश में शुरू होते ही समर्थन मूल्य पर धान बेचने और न्याय योजना का लाभ लेने वाले शामिल हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कि “भाजपा के नेताओं को न्याय योजना का लाभ लेना है या नहीं, समर्थन मूल्य में बेचना है या नहीं….अगर नहीं बेचना है तो नाम बताना चाहिये, अगर समर्थन मूल्य पर उन्हें विश्वास नहीं है तो बोलना चाहिये छत्तीसगढ़ सरकार के समर्थन मूल्य उन्हें नहीं बेचना है, वो मंडियों में बेचना चाहते हैं”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा नेताओं के नामों की लिस्ट सार्वजनिक की है, जिन्होंने शुरुआती दिनों में ही लाखों रूपये का अपना धान बेच दिया है। लिस्ट के मुताबिक रमन सिंह ने 6.25 लाख रुपये से ज्यादा के धान जनवरी के पहले सप्ताह में ही बेच दिये थे, तो वहीं उनके बेटे पूर्व सांसद अभिषेक ने पांच लाख से ज्यादा के धान दिसंबर में ही बेच दिये थे। उसी तरह से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 2.25 लाख, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने 1.75 लाख, सांसद संतोष पांडेय ने 3.33 लाख से ज्यादा, सांसद गोमती साय ने 2.20 लाख, सांसद विजय बघेल ने 4.65 लाख, पूर्व सांसद नंदकुमार साय ने 4 लाख, राम प्रताप सिंह ने 1.85 लाख, विजयशंकर पटनायक ने 5.23 लाख, रामसेवक पैकरा ने 1.21 लाख, रणविजय जूदेव 2.93 लाख, पुन्नूलाल मोहले 6.11 लाख, डमरूधर पुजारी ने 1.12 लाख,. रजनीश सिंह 4.70 लाख, कमलभान सिंह ने 2.05 लाख रुपये बेचे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button