करियरछत्तीसगढ़शिक्षा

केसीपीएस कुरूद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई संगोष्ठी, बताया इस नीति से कोई नही रहेगा बेरोजगार

कुरुद। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी  आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि  चंद्र प्रकाश साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी, अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा प्राचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद, विशिष्ट अतिथि राजेश पाण्डेय संकुल स्रोत समन्वयक कुरूद, शारदा शरण प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कुरुद थे।

 विद्यालय के प्राचार्य देवलाल यादव के द्वारा शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति एक ऐसी शिक्षा नीति है जिसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा बल्कि अपने कौशल के माध्यम से व्यक्ति अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा नीति में अब विद्यार्थियों के ऊपर पढ़ाई का कोई बोझ नहीं रहेगा और वे अपनी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययन कर पाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद ने अपने उद्बोधन में एक दृष्टांत के माध्यम से शिक्षा नीति 2020 को समझाया की किस प्रकार एक छोटा सा बच्चा अपने आस पास होने वाले गतिविधियों से सीखता है और अपने जीवन में उसको उतारता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की छोटा सा बच्चा 3 वर्ष की उम्र में ही मातृभाषा गणित अंग्रेजी के शब्द सीख जाता है जिसका उल्लेख शिक्षा नीति में किया गया है।
 केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान शारदा शरण अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक आधुनिक शिक्षा नीति है जो निश्चित रूप से एक नया आयाम स्थापित करेगा और विद्यार्थियों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजू शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संगोष्ठी का संचालन देवीचंद चंद्राकर एवं लिसा साहू ने किया साथ ही आभार प्रदर्शन नेमुराम पटेल के द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष योगेश चंद्राकर विद्यालय के शिक्षक हेमंत सोनी, अश्वनी सिन्हा, शेखर गोराई, कमल नारायण यादव, रेखा सिन्हा, किरण सिंह, चंद्रिका मांझी, हीरालाल लहरें एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button