
रायपुर CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। उम्मीदवार आज सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नामांकन फार्म भर सकेंगे। इस चुनाव में प्रदेश भर में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा।
भाजपा का घोषणा पत्र आज जारी
वहीं, दूसरी ओर भाजपा आज दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अपने आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल और सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
आज के दिन पंचायत चुनाव और भाजपा के घोषणा पत्र दोनों ही राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण घटनाएं हैं, जो आगामी चुनावी प्रक्रिया को और रोचक बना देंगी।
Also Read: CM विष्णुदेव साय आज श्रीकोट आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल