जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के 12 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव: अचानक संक्रमण फैलने से हड़कंप

फ़ोटो
कुरूद। कुरूद के जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 दिन में 12 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिन्हें पालकों के सुपुर्द कर दिया गया है। इतने विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पालकों में हडकंप मच गया है।
स्कूलों की परीक्षा अब नजदीक आने लगी है जिसे देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोलने की अनुमति दी है।जवाहर नवोदय विद्यलय कुरूद में 10वीं व 12वीं के 121 विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बुलाया गया था। 15 दिन पहले बुलाये गये विद्यार्थियों को कोरोना टेस्ट निगटिव आने पर ही प्रवेश दिया गया। अब अचानक वहां संक्रमण फैल गया है। मंगलवार को जांच के बाद 5 विद्यार्थी व बुधवार को 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है इससे पहले दिन एक और विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव था। बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व दो विद्यार्थी और पॉजिटिव पाये गये थे।
कुरूद के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि मंगलवार को 5 और बुधवार को 6 विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये है। सभी लोगों की जांच हो चुकी है। एहतियात बरतने के निर्देश दे दिये है।
नवोदय विद्यालय की प्राचार्य मंजू शर्मा ने बताया कि जांच के बाद मंगलवार को 5 विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये है जिन्हें पालकों के सुपुर्द कर दिया है। सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को कोविड नियमों का पालन करने कहा गया है। यहां डॉक्टर व नर्स मौजूद हैं।