
रायपुर–Nagriy Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल मची हुई है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने ऐसा कांड कर दिया कि लोग चाय की दुकान पर चर्चा करने से नहीं चूके। बरमकेला नगर पंचायत में महिला सीट पर कांग्रेस ने पुरुष उम्मीदवार मनोहर नायक को टिकट थमा दिया। अब भाई, यह तो वही बात हो गई, “दूध मांगा था, छाछ दे दिया।”
मामला जब बाहर आया, तो बीजेपी वाले भला चुप कैसे रहते। मंत्री ओपी चौधरी ने इसपर तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर श्री मनोहर नायक जी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है। भूपेश जी, सचिन जी! अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें …”
वैसे, कांग्रेस ने अब तक 10 नगर निगमों के लिए अपने महापौर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है और चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है। लेकिन इस “महिला सीट पर पुरुष टिकट” वाली गलती से तो जनता को खूब मसाला मिल गया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, “कांग्रेस वालों ने महिला सशक्तिकरण को नया ही मतलब दे दिया। अब महिला सीट पर पुरुष को भी मौका मिलेगा।”
Nagriy Nikay Chunav Congress Candidate List: कांग्रेस की टिकट घोषणा और गलती की सफाई
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की जा रही है। कांग्रेस ने अब तक 10 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें कई प्रमुख नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस का ध्यान जीतने के लिए विभिन्न दिग्गज नेताओं को महापौर पद के लिए प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है।
महत्वपूर्ण मुकाबले
इस चुनाव में बिलासपुर और राजनांदगांव जैसे महत्वपूर्ण शहरों में दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। बिलासपुर में कांग्रेस ने प्रमोद नायक को मैदान में उतारा है, जबकि भा.ज.पा. ने पूजा विधानी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, राजनांदगांव में भा.ज.पा. से मधुसूदन यादव और कांग्रेस से निखिल द्विवेदी के बीच मुकाबला होगा।
छत्तीसगढ़ में इस बार 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 15 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।