CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, AIIMS का पहला स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट सफल, रेलवे की दो ‘पूजा’ ने देश का नाम किया रोशन, तीन बेटियों को हॉकी में SAI सेलेक्शन, गांवों तक पहुंची डिजिटल क्रांति, स्मार्ट मीटर पर 367 करोड़ का सरचार्ज समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

AIIMS रायपुर ने किया पहला स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट, छत्तीसगढ़ बना नया इतिहास रचने वाला राज्य

AIIMS Raipur swap kidney transplant: छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व भरी खबर सामने आई है। AIIMS रायपुर ने राज्य का पहला स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक कर इतिहास रच दिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इसे किडनी पेयर्ड ट्रांसप्लांट (KPT) के नाम से भी जाना जाता है। AIIMS रायपुर यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला नया एम्स और छत्तीसगढ़ का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।

स्वैप ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि इसमें दो ऐसे मरीज़ों की जोड़ी बनाई जाती है, जिनके पास डोनर तो होते हैं, लेकिन ब्लड ग्रुप या HLA एंटीबॉडीज़ की असंगति के कारण प्रत्यारोपण संभव नहीं होता। ऐसे में दोनों जोड़ों के बीच अंगों की अदला-बदली करके इलाज किया जाता है। इससे ट्रांसप्लांट की संख्या में तकरीबन 15% की बढ़ोतरी मानी जाती है।

राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने इसे पूरे देश में लागू करने की सिफारिश की है और ‘वन नेशन वन स्वैप ट्रांसप्लांट’ प्रोग्राम शुरू करने का फैसला भी लिया है।

बिलासपुर मंडल की दो महिला खिलाड़ी ने किया कमाल, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

Asian Athletics Championship: बिलासपुर मंडल की दो महिला खिलाड़ी, जिनका नाम एक ही – “पूजा” है, उन्होंने नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

एक पूजा ने 1500 मीटर दौड़ में 4:12.56 मिनट में रेस पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरी पूजा ने हेप्टाथलॉन स्पर्धा में 5401 अंक बटोरकर अपनी जगह पक्की की। दोनों खिलाड़ी रेलवे में टिकट कलेक्टर और कमर्शियल क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। रेलवे प्रशासन ने उनकी मेहनत और प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।

राजनांदगांव की तीन बेटियां चुनी गईं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की हॉकी टीम में

SAI hockey trials Rajnandgaon selection: राजनांदगांव जिले की तीन होनहार छात्राओं – चांदनी नेताम, नंदिनी और जान्हवी मेश्राम ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में जगह बना ली है। ये चयन ट्रायल्स में शारीरिक दक्षता, कौशल परीक्षण और फिटनेस टेस्ट के आधार पर हुआ।

अब ये बेटियां SAI के प्रशिक्षण केंद्र में रहकर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण लेंगी, खेल उपकरण, पोषण युक्त भोजन और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भागीदारी का मौका मिलेगा।

गांव-गांव पहुंचेगी डिजिटल क्रांति, सीएम ने लॉन्च किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’

Atal Digital Seva Kendra launch in CG: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ के गांवों में डिजिटल क्रांति लाएगी और सरकारी सेवाएं ग्रामीणों तक आसान पहुंच बनाएंगी।

इसके साथ ही ‘मोर गांव, मोर पानी’ महाअभियान की शुरुआत भी हुई, जिसमें राज्य की 11,693 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है।

उद्योगों को बड़ी राहत, अब एक भूखंड पर होगा दोगुना निर्माण

CG land development rule amendment: छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि विकास नियमों में बड़ा बदलाव कर उद्योगों को बड़ी राहत दी है। अब एक ही भूखंड पर दोगुना निर्माण संभव होगा। फ्लैटेड इंडस्ट्रीज़ के लिए FAR (फ्लोर एरिया रेशियो) को 1.5 से बढ़ाकर 3.0 किया गया है।

साथ ही, औद्योगिक भूखंडों पर ग्राउंड कवरेज 60% से बढ़ाकर 70% कर दिया गया है। व्यावसायिक भवनों के लिए FAR को न्यूनतम 5.0 किया गया है। खास बात यह है कि बड़े भूखंडों और मुख्य सड़कों से जुड़े क्षेत्रों में FAR को 7.0 तक बढ़ाने की अनुमति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

स्मार्ट मीटर का झटका! CSPDCL ने मांगे 367 करोड़ रुपए, सरचार्ज से वसूली की तैयारी

CG electricity smart meter tariff hike: CSPDCL ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर स्मार्ट मीटर लगाने के बदले उपभोक्ताओं से 367 करोड़ रुपए वसूलने की मंज़ूरी मांगी है।

अब तक साढ़े 11 लाख से ज़्यादा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और उपभोक्ताओं को बताया गया था कि मीटर मुफ्त है। लेकिन अब बिजली कंपनी इसे सरचार्ज के ज़रिए वसूलने की योजना बना रही है।

अब जमीन नामांतरण के लिए नहीं जाना पड़ेगा तहसील, रजिस्ट्री के साथ ही होगा काम

CG land mutation new rule: छत्तीसगढ़ में जमीन नामांतरण की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण भी हो जाएगा और तहसीलदार की भूमिका इसमें खत्म कर दी गई है।

इस डिजिटल बदलाव से लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी।

छत्तीसगढ़ में लू का कहर जारी, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Heatwave alert CG yellow warning: राज्य में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी है। दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, और रायगढ़ सहित 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दुर्ग में तापमान 44.2 डिग्री, बिलासपुर में 43.7 डिग्री और रायपुर में 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आम जनता को लू से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

शादी में खिलाई गई खराब बूंदी, 50 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, बच्चों की तबीयत बिगड़ी

food poisoning case in cg: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब खाने में परोसी गई बूंदी ने करीब 50 लोगों को बीमार कर दिया। मामला उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरीपारा का है, जहां एक शादी समारोह में शामिल 43 बच्चे और 6 बड़े लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।

बताया जा रहा है कि समारोह में पॉलीथिन में पैक सेव बूंदी बांटी गई थी, जिसे खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ते देख सभी को देर रात कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज के लिए अस्पताल में मेडिकल टीम अलर्ट पर रही और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गांव में अफरा-तफरी मच गई है, लेकिन अब सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी, हेलीकॉप्टर से हो रही बमबारी

Bijapur Naxal encounter: बीजापुर से इस वक्त छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में चल रहे ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से तीन के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।

सबसे बड़ी बात ये है कि आज हेलीकॉप्टर से माओवादियों पर बमबारी की गई है और इसका वीडियो भी सामने आया है। सुरक्षाबल घने जंगलों में घुसकर नक्सलियों की मांद तक पहुंचे हैं और लगातार फायरिंग हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान नक्सली कमांडर हिड़मा को भी घेरा गया था, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकला। हालांकि STF की टीम अभी भी जंगल में डटी हुई है और माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Also Read: CG Sushasan Tihar: सुशासन तिहार का असर, आवेदनों पर कार्रवाई शुरू…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button