छत्तीसगढ़शिक्षा

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात: IIT भिलाई का होगा विस्तार, मुख्यमंत्री साय बोले– “विकसित भारत की दिशा में मजबूत कदम”

रायपुर, 8 मई 2025। छत्तीसगढ़ के नौजवानों और तकनीकी शिक्षा की दुनिया के लिए आज एक बड़ी खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में IIT भिलाई के विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। यानी अब आईआईटी भिलाई सिर्फ नाम नहीं, आकार में भी और बड़ा होने वाला है।

क्या-क्या मिलेगा आईआईटी भिलाई को?

अब आईआईटी भिलाई में सीटें बढ़ेंगी, नए प्रोफेसर आएंगे और रिसर्च के लिए लेटेस्ट लैब्स बनेंगी। इस फैसले के बाद यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही आसपास के इलाके में रोजगार के नए मौके भी बनेंगे। यानि शिक्षा के साथ-साथ स्थानीय विकास की भी गारंटी।

मुख्यमंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐलान को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कहा,

“ये फैसला विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक और मजबूत कदम है।”

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के होनहार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिलेगी और रिसर्च का भी स्तर ऊंचा होगा।

सिर्फ भिलाई ही नहीं, देश के पांच IITs होंगे सुपर अपग्रेड

केंद्रीय कैबिनेट ने सिर्फ भिलाई ही नहीं, बल्कि देश के कुल पांच IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी दी है। इनमें शामिल हैं:

  • भिलाई (छत्तीसगढ़)
  • तिरुपति (आंध्र प्रदेश)
  • जम्मू (जम्मू-कश्मीर)
  • धारवाड़ (कर्नाटक)
  • पालक्काड़ (केरल)

सरकार ने इन सभी के लिए कुल 11,828.79 करोड़ रुपये का बजट पास किया है, जो साल 2025-26 से 2028-29 के बीच खर्च किया जाएगा।

आंकड़ों में समझिए कितना बड़ा होगा ये विस्तार

इस फैसले के बाद देशभर के इन IITs में कुल 13,687 सीटें होंगी, जो अभी 7,111 हैं। यानी पूरे देश में 6,576 नई सीटों का इजाफा होगा।
साथ ही, 130 नए प्रोफेसरों की नियुक्ति भी होगी और 5 अत्याधुनिक रिसर्च पार्क भी बनाए जाएंगे, जिससे इंडस्ट्री और शिक्षा जगत का रिश्ता और मजबूत होगा।

भिलाई के लिए क्यों खास है ये मौका?

आईआईटी भिलाई पहले से ही अपने स्थायी कैंपस में काम कर रहा है, लेकिन इस बार जो विस्तार होने जा रहा है, उससे ये संस्थान छत्तीसगढ़ का एजुकेशन हब बन सकता है। इससे न सिर्फ प्रदेश के छात्र-छात्राओं को फायदा होगा, बल्कि देशभर के युवाओं के लिए भी ये एक बड़ा अवसर बनकर सामने आएगा।

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को तकनीकी शिक्षा की दुनिया में नई उड़ान भरने का मौका दिया है। अब देखना होगा कि इस सौगात को भिलाई कैसे इस्तेमाल करता है और प्रदेश के युवा इसे कितनी ऊंचाई तक ले जाते हैं।

Also Read: PM Awas Yojana: PM आवास योजना के तहत CM साय ने जारी किए 10 करोड़ रुपए, नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को मिली पहली किस्त

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button