छत्तीसगढ़राजनीति

नवनियुक्त भाजयुमों जिलाध्यक्ष का कुरूद में हुआ जोशीला स्वागत

कुरूद। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा धमतरी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कीर्तन मीनपाल एवं जय हिंदुजा के प्रथम कुरूद आगमन पर भाजयुमों कुरूद द्वारा उनका बसस्टैंड कुरुद में फूलमालाओं एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात बाइक रैली करते हुए उन्हें भाजपा कार्यालय तक लाया गया। 

भाजपा कार्यालय में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं भाजयुमों द्वारा पुनः उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत पाकर श्री मोटवानी ने कहा कि आपके स्वागत अभिनंदन से मैं अभिभूत हूं मां चंडी की पावन धरा में मां को प्रणाम निवेदित करता हूं। उन्होंने युवा मोर्चा के उत्साह और ऊर्जा के को बनाकर रखने एवं संगठन को लगातार गति प्रदान करने संबंधित अपने विचार व्यक्त किए साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जो उम्मीद संगठन की दृष्टिकोण से भाजयुमों कुरुद हमसे करेंगे हम उस हर एक उम्मीद को पूरा करने का प्रयास करेंगे और तन मन धन से पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे संकल्पित रहेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजयुमो धमतरी के नेता अभिषेक शर्मा, देवेश अग्रवाल, वीरेंद्र साहू मौजूद थे।

स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से भाजयुमो अध्यक्ष कुरुद अनुराग चंद्राकर, सत्यप्रकाश सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, हिमांशु साहू ,सत्यम चंद्राकर , संजय साहू, राहुल बांधेकर , किशोर कुर्रे, केशव चंद्राकर, रोशन साहू, सत्यम बैस, नवनीत शर्मा, तिलक भारती, विक्रम सिंह, भूपेंद्र चंद्राकर, परस निर्मलकर, विक्की साहू आदि उपस्थित थे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button