छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित किए स्थानीय अवकाश, जानें कब बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

रायपुर। CG Holiday 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।

जारी आदेश के अनुसार, आगामी वर्ष 2025 में तीन महत्वपूर्ण अवसरों पर स्थानीय अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त, महाष्टमी पर 30 सितंबर और दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि, यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों के लिए लागू नहीं होगा, यानी इन दफ्तरों में कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा।
Also Read: निकाय चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी,जानिए क्या किये वादे?