CG PRSU Entrance Exam Date: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तारीख बदली, कॉलेजों में मेरिट पर एडमिशन

CG PRSU Entrance Exam Date: छत्तीसगढ़ के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय PRSU ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षाएं 22 मई से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब इन्हें 8 जून से आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा की नई तिथियां और समय

तिथिसमयविषय/कोर्स
8 जून1:00 बजेकेमिस्ट्री, इनवायरेमेंटल साइंस, एलएलएम, एमपीएड
8 जून3:30 बजेजियोलॉजी, एमटेक, सांख्यिकी, फॉरेंसिक साइंस, रिन्युएबल एनर्जी, बायोसाइंस
11 जून1:00 बजेफिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बी-वॉक
11 जून3:30 बजेबीए एलएलबी, बी.लिव, एम.लिब, एमकॉम, बायोकेमिस्ट्री
15 जून1:00 बजेएमए छत्तीसगढ़ी, एप्लाइड फिलॉसफी एंड योगा, भूगोल, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भाषा विज्ञान, साइकोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट, एमएसडब्ल्यू, हिंदी, सिंधी, होटल मैनेजमेंट, एमएड
15 जून3:30 बजेमैथ्स, एमएससी IT, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एमए इंग्लिश, बीपीएड

प्रवेश प्रक्रिया: मेरिट आधारित

PRSU Admission 2025: इस वर्ष, PRSU से संबद्ध सरकारी और निजी कॉलेजों में संचालित यूजी-पीजी कोर्सों में प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। अंक आधारित मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे। बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे कोर्सों में बारहवीं के अंकों और पीजी कोर्सों में ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन और अन्य जानकारी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे PRSU की आधिकारिक वेबसाइट prsu.ac.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट्स और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें।

इस बदलाव से छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

Also Read: CG Vyapam New Exam Calendar 2025-26: CG व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित: जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button