रायपुर। बतौर विपक्ष अपने आक्रामक अन्दाज के लिए जाना जाने वाला पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर इन दिनों छग विधानसभा के बजट सत्र में बघेल सरकार को लगातार घेरे हुए है। बजट सत्र के आज पांचवा और पहले सप्ताह का अंतिम दिन भी उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद प्रश्नकाल में गोधन और गोठान का मामला जोरदार तरीके से उठाया गया।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने इस मामले को लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या गोठान योजना की राशि, गोधन न्याय योजना में खर्च की जा सकती है?
इस सवाल का जवाब देने सदन में उठे कृषि मंत्री विपक्ष को पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाए। इसके बाद विपक्ष से सवालों की झड़ी शुरु हो गई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस विषय को लेकर कृषि मंत्री से सवाल किया, जिस पर मंत्री चौबे का स्पष्ट जवाब सदन को नहीं मिला।
विपक्ष ने फिर सवाल किया कि जब गोठान योजना की राशि गोधन न्याय योजना में खर्च नहीं की जा सकती, तो फिर 155 करोड़ रुपए का समायोजन कैसे कर दिया गया। विपक्ष ने इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाते हुए सत्तापक्ष को जमकर घेरा और अनियमितता का आरोप लगाते हुए सदन के भीतर जमकर हंगामा भी मचाया। इसके बाद जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वाॅक आउट कर दिया।