कुरूद। छग विधानसभा सत्र के चौथे दिन कुरुद विधायक ने जनहित के मुद्दों में सरकार को घेरे रखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गौठान एवं गोधन न्याय योजना व छग में बढ़ रहे अपराध पर कई सवाल दागे।
सदन में अजय चंद्राकर ने कहा कि गोबर खरीदी के मामले में सरकार हितग्राहियों को समय पर उनके गोधन की राशि का भुगतान नही कर रही है। विभागीय मंत्री जो है कि मुख्यमंत्री कमिटमेंट पढ़कर बोलता है कि 15 दिन के भीतर गोबर खरीदी का भुगतान किया जाएगा जबकि आज दिनांक तक अनेकों पंचायतों में इसका भुगतान रुका हुआ है। सरकार अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगी हुई है। जबकि किसान-हितग्राही परेशान है एवं इस सरकार ने पंचायतों का अधिकार छीन रखा है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा छग में बढ़ रहे अपराधों पर उठाये गए सवाल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सवाल इस बात का है कि ऐसी घटनाएँ बढ़ क्यूँ रही है? अगले जन्म में मैं बागबहरा का टीआई बनना पसंद करूँगा ऐसे व्यक्त आते है। यहाँ का टीआई तय करता है कि पकड़ाये गए नशे का कितना सामान दिखाना है कितना नहीं? रायगढ़ में माब लिंचिंग की घटना हुई, राज्य में हमने कभी ये नहीं सुना था। सायबर ठगी का मुख्यालय छत्तीसगढ़ बन रहा है। राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा हत्या और बलात्कार राज्य में हो रहा है और राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है। गृहमंत्री के रिश्तेदार ने आत्महत्या कर ली सरकार कर क्या रही है। आखिर राज्य में गृहमंत्री और कानून व्यवस्था है कि नही है और है तो कहां है। उक्त दोनों मुद्दे पर सरकार से संतुष्ट जवाब नही मिलने पर विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन भी किया था।