छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का आखिरी मानसून सत्र आज से शुरू होगा। आखिरी विधानसभा सत्र काफी हंगामे दार हो सकता है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद सदन में कार्यवाही शुरू होगी। सदन के पहले दिन दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस बार का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि BJP प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।
आज विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन
दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलना है. इसमें कुल 4 बैठके होनी है.आज (18July) विधानसभा में सबसे पहले दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें विधायक विद्यारतन भसीन अविभाजित मध्यप्रदेश शासन में मंत्री रह चुके भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा सदन में प्रश्नकाल काफी हंगामे दार हो सकता है क्योंकि वन विभाग और पीएचई विभाग पर बीजेपी के विधायकों ने कई सवाल पूछे है. इस मामले में सरकार को बीजेपी घेरने की कोशिश करेगी.वहीं ध्यान आकर्षण में नारायणपुर के विधायक चंदन विकासखण्ड बस्तर के लघु वनोपज सहकारी समिति बनियागांव के प्रबंधक द्वारा अनियमितता किये जाने के मामले में ध्यान आकर्षण लगाया है. इसके अलावा मुंगेली विधायक मुंगेली में गांवों को सड़कों के जर्जर होने का मामला ध्यान आकर्षण में लगाया है.
इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा…
विधानसभा के अंतिम सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी। कांग्रेस को शराब घोटाला और कोयला घोटाले में घेरा जाएगा। पीएससी घोटाले पर भी बीजेपी सरकार पर सवाल उठा सकता है। वहीं घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर भी बीजेपी कई तरह के सवाल कर सकती है। साथ ही शराबबंदी, संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर हंगामा हो सकता है।
इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा
विधानसभा के अंतिम सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी। कांग्रेस को शराब घोटाला और कोयला घोटाले में घेरा जाएगा। पीएससी घोटाले पर भी बीजेपी सरकार पर सवाल उठा सकता है। वहीं घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर भी बीजेपी कई तरह के सवाल कर सकती है। साथ ही शराबबंदी, संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर हंगामा हो सकता है।