छत्तीसगढ़शिक्षा

Atmanand School Lottery: स्वामी आत्मानंद स्कूल भखारा में 9 मई को एडमिशन लॉटरी: आवेदनकर्ताओं के बीच होगा सीट का बंटवारा

कुरूद: Atmanand School Lottery: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भखारा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया अब लॉटरी स्टेज तक पहुंच गई है। जिन पालकों ने अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके लिए अब सबसे बड़ा पल आ गया है। 9 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 9 बजे स्कूल प्रांगण में लॉटरी के जरिए सीटों का आवंटन किया जाएगा।

लॉटरी में कैसे होगी प्रक्रिया?

प्रवेश फॉर्म की संख्या, उपलब्ध सीटों से कहीं अधिक है। ऐसे में बच्चों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा। यानी, एक तरह से किस्मत की परीक्षा भी है ये। लॉटरी पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से निकाली जाएगी, जिसकी निगरानी SMDC समिति के सदस्य, शिक्षकगण और स्कूल प्रशासन खुद करेंगे।

किन कक्षाओं के लिए हो रही है लॉटरी?

लॉटरी मुख्य रूप से नर्सरी, एलकेजी, कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के लिए आयोजित की जा रही है। जिन कक्षाओं में सीटें सीमित हैं और आवेदन अधिक, वहीं यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

स्कूल क्यों है इतना लोकप्रिय?

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वजह है –

  • नि:शुल्क या बेहद कम फीस में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई
  • आधुनिक संसाधन और स्मार्ट क्लास
  • क्वालिफाइड शिक्षक
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकारी स्कूल की पहुंच में

यही कारण है कि हर साल हजारों की संख्या में पालक अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में दिलवाना चाहते हैं।

प्राचार्य की अपील

विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार गंजीर ने सभी पालकों से अनुरोध किया है कि वे तय समय पर स्कूल परिसर में उपस्थित रहें। इससे उन्हें लॉटरी की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखने और तुरंत जानकारी लेने का अवसर मिलेगा।

Also Read: CG Vyapam New Exam Calendar 2025-26: CG व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित: जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button