रायपुर में होने वाले रणवीर और समय रैना के शो का जबरदस्त विरोध!, “किसी भी क़ीमत पर शो होने नहीं दिया जाएगा” – अध्यक्ष इदरीस गांधी

Samay Raina’s show in Raipur Protest: छत्तीसगढ़ में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो का जमकर विरोध हो रहा है। रायपुर में 28 फरवरी को होने वाले इस कॉमेडी शो को रद्द कराने की मांग उठ रही है। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह शो किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा।
क्यों हो रहा है विरोध?
विरोध की वजह हाल ही में हुए एक शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतिभागी से उसके माता-पिता की निजी जिंदगी को लेकर ऐसा सवाल किया, जिससे दर्शकों में भारी आक्रोश फैल गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने रणवीर और शो के आयोजकों की कड़ी आलोचना शुरू कर दी।
रायपुर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी
इदरीस गांधी ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में मुंबई में हुए शो में भद्दे और अश्लील कंटेंट पेश किए गए, जो बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने रायपुर (Samay Raina’s show in Raipur) में होने वाले इस कॉमेडी शो का विरोध करने की अपील की है। रायपुर के नागरिकों और कुछ संगठनों ने तय किया है कि वीआईपी रोड स्थित होटल में होने वाले इस शो को रोकने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।
केंद्र सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग
गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस तरह के कार्यक्रमों पर सख्त रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि माता-पिता और परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणियां करना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समय रैना भी रह गए हैरान
इस विवादित बयान पर समय रैना भी हतप्रभ रह गए। शो के दौरान उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया की बात पर आश्चर्य जताते हुए कहा, “क्या बकवास है? क्या हो गया है रणवीर भाई को?” हालांकि, अब दोनों को इस मामले में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत दर्ज, विवाद बढ़ा
इस मामले को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मखीजा उर्फ ‘द रिबेल किड’, समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। लोगों की मांग है कि इस तरह के कॉमेडी शो पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई विवादित टिप्पणी ना हो सके।