CG Heatwave Alert: छत्तीसगढ़ में सूरज का कहर जारी: तापमान ने पकड़ी रफ्तार, लोग बेहाल, IMD ने दी चेतावनी

CG Heatwave Alert: छत्तीसगढ़ में अब मौसम ने पूरी तरह गर्मी का रुख पकड़ लिया है। राजधानी रायपुर में तापमान ने 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं बिलासपुर में अप्रैल की शुरुआत में ही पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि अंबिकापुर ने थोड़ी राहत दी है, जहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन गर्मी और भी जोर पकड़ेगी। फिर 8 अप्रैल के बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
डॉक्टरों की सलाह: दोपहर में बाहर न निकलें, खानपान में बरतें सावधानी
गर्मी और लू की आहट को देखते हुए डॉक्टर्स ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है। अगर ज़रूरी हो तो सिर ढंककर और चेहरा बांधकर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही हल्का और सुपाच्य भोजन लेने की भी हिदायत दी गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल का तीसरा और चौथा हफ्ता सबसे ज्यादा गर्म रहेगा। इस दौरान हीटवेव की स्थिति बन सकती है और तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है। कुछ जगहों पर पारा 43-44 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। रात में भी गर्म हवाएं लोगों की नींद उड़ा सकती हैं।
बस्तर संभाग में करवट लेगा मौसम, बारिश और आंधी के आसार
राज्य का बस्तर संभाग 7 से 10 अप्रैल के बीच राहत की सांस ले सकता है। इस दौरान यहां मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
- 7 अप्रैल: बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
- 8-9 अप्रैल: कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर समेत उपरोक्त जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
हालांकि ये राहत ज्यादा दिन टिकेगी नहीं, क्योंकि पूरे अप्रैल भर राज्य के बाकी हिस्सों में गर्मी का ही दबदबा बना रहेगा।
निचोड़ यही है कि छत्तीसगढ़ में गर्मी ने पूरी तरह से कमान संभाल ली है। आने वाले दिनों में सतर्कता ही बचाव है – चाहे वो हेल्थ को लेकर हो या दिनचर्या को लेकर।
Also Read:धमतरी में अपने ही मासूम बेटे को पिता ने उतरा मौत के घाट फिर खुद ही कर लिया आत्महत्या