
गरियाबंद: Gariaband Zila Panchayat Adhyaksh Chunav: जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की है। एससी आरक्षित सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी न उतारने का फैसला लिया, जिसके बाद अध्यक्ष पद की दौड़ से वह पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद, कांग्रेस के पास संख्या बल की कमी होने के कारण उपाध्यक्ष पद पर भी उसने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। इस स्थिति में भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए गौरी शंकर को अध्यक्ष और लालिमा ठाकुर को उपाध्यक्ष घोषित कर दिया है।
भा.ज.पा. के गौरी शंकर और लालिमा ठाकुर की निर्विरोध जीत
भा.ज.पा. से अध्यक्ष पद के लिए गौरी शंकर कश्यप का नाम तय हुआ था, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए लालिमा ठाकुर का नाम भी फाइनल किया गया था। दोनों ही प्रत्याशी विधायक रोहित साहू और एक-एक प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जिला पंचायत पहुंचे थे। इसके बाद, उनकी निर्विरोध जीत की घोषणा कर दी गई।

भा.ज.पा. की एकजुटता से मिली जीत
भा.ज.पा. की इस जीत में विधायक रोहित साहू, जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और जिले के अन्य पदाधिकारियों की एकजुटता अहम रही। भाजपा ने 11 में से 7 जिला पंचायत सदस्य अपने पक्ष में जितवाए, और इसके बाद उन्हें एकजुट रखने में विधायक और जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस तरह से भा.ज.पा. ने जिला पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है।
भा.ज.पा. की जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और इस चुनाव परिणाम ने पार्टी को गरियाबंद जिले में अपनी पकड़ और मजबूत करने का मौका दिया है। भाजपा के नेताओं की रणनीति और एकजुटता ने इसे संभव बनाया।