छत्तीसगढ़सरकारी नौकरी

CG Vyapam New Exam Calendar 2025-26: CG व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित: जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

CG Vyapam New Exam Calendar 2025-26: छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने 2026 की शुरुआत यानी जनवरी से मार्च तक आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये वो परीक्षाएं हैं जिनसे हजारों लोगों की सरकारी नौकरी की राह खुलेगी। व्यापम कार्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर से 3 मई 2025 को यह सूचना जारी की गई।

व्यापम परीक्षा कैलेंडर (जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक)

क्र.विभाग/संस्था का नामपदनाम/परीक्षा का नामसंभावित परीक्षा तिथि
1संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (अपरान्ह में)31-08-2025
2छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुररसायनज्ञ11-01-2026
3एस.सी.ई.आर.टी., रायपुरछत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)01-02-2026
4नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA)उप अभियंता (सिविल / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी)08-02-2026
5मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, नवा रायपुरडी.टी.पी ऑपरेटर एवं अन्य (समूह 3)01-03-2026
6मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, नवा रायपुरमैकेनिक कम इलेक्ट्रिशियन एवं अन्य (समूह 2)08-03-2026
7जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ (WRD)सहायक मानचित्रकार (सिविल)15-03-2026
8छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुरप्रयोगशाला सहायक ग्रेड-222-03-2026
Loading...

CGVYAPAM की 2025 में होने वाली परीक्षा

परीक्षा/पदनामतिथि
PET/PPHT08 मई 2025
PAT/PVPT15 मई 2025
B.Sc नर्सिंग29 मई 2025
सहायक विकास विस्तार अधिकारी15 जून 2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी13 अप्रैल 2025

अभ्यर्थी इन बातों का रखे ध्यान

  • व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।
  • परीक्षा तिथि से पहले आवेदन और दस्तावेजों की जांच कर लें।
  • पाठ्यक्रम और सिलेबस को ध्यान से पढ़कर समय से तैयारी शुरू करें।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें—ये परीक्षाएं आपके लिए एक बड़ा मौका हैं। समय पर फार्म भरिए, तैयारी कीजिए और नौकरी पक्की कीजिए।

Also Read: B.Ed. Teachers Adjustment: छत्‍तीसगढ़ सरकार देगी 2621 शिक्षकों को फिर से नौकरी – कैबिनेट का बड़ा फैसला

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button