छत्तीसगढ़

Sushasan Tihar: राम-राम जी गा मुख्यमंत्री जी ! हेलीकाप्टर की आवाज सुन सहसपुर के ग्रामीण निकले घरों से, सामने खड़े मिले मुख्यमंत्री, बरगद की छांव में ग्रामीणों से की बातचीत, चौपाल में मुख्यमंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा…

Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में इन दिनों “सुशासन तिहार 2025″ की गूंज है, और इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव पहुंचे। न कोई पूर्व सूचना, न कोई तामझाम — बस आसमान में हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर गांव के लोग चौंके और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गई। लोग बोले, “राम-राम जी गा मुख्यमंत्री जी!” और फूलों की माला व चंदन-आरती के साथ जोरदार स्वागत किया।

बरगद की छांव में सीएम की चौपाल, खाट पर बैठकर सुनी लोगों की बात

गांव के बीचों-बीच लगे पुराने बरगद की छांव में खाट डाली गई और वहीं बैठकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल-जल योजना, स्कूलों की स्थिति, धान खरीदी और बच्चों की शिक्षा जैसे मुद्दों पर सीधा संवाद हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार को डेढ़ साल हुए हैं और इस दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कई गारंटी पूरी की हैं। पहली ही कैबिनेट में 18 लाख आवासों को मंजूरी दी, किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया, और धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से कर रहे हैं।”

सीएम बोले- अब मैं खुद आ गया हूं आपसे मिलने

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार का यह तीसरा चरण है। पहले चरणों में लोगों से आवेदन लिए गए और अब उन्हीं समस्याओं का समाधान देखने वे खुद ग्राउंड ज़ीरो पर आए हैं। उन्होंने कहा, “अब अफसरों के साथ मैं खुद आपके बीच आया हूं, ताकि आप अपनी बात सीधे मुझ तक पहुंचा सकें।”

महतारी वंदन योजना से महिलाओं को मिली राहत

चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव की महिला पूनम साहू को माइक थमाया, जिन्होंने महतारी वंदन योजना की तारीफ करते हुए कहा, “इस योजना से परिवार की आर्थिक ज़रूरतें पूरी हो रही हैं, बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल रही है, और हर महीने समय पर पैसे मिल जाते हैं।”

घोषणाओं की झड़ी: स्कूल भवन, मंदिर सौंदर्यीकरण और विद्युत सब स्टेशन

गांव वालों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सहसपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन की स्वीकृति दी। साथ ही 13वीं-14वीं शताब्दी के प्राचीन शिव मंदिर और हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि इन स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि महाशिवरात्रि के मेले में खुद शिरकत करेंगे। इसके अलावा गांव को बिजली की बेहतर सुविधा देने के लिए 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की भी घोषणा की गई।

मंच पर मौजूद रहे आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री के इस दौरे में उनके साथ विधायक ईश्वर साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव पी. दयानंद भी मौजूद थे।

नतीजा साफ है — सरकार अब केवल दफ्तरों तक सीमित नहीं, जमीन पर दिख रही है
सहसपुर की इस अचानक हुई चौपाल से ये तो साफ हो गया कि सरकार सिर्फ फाइलों में नहीं, बल्कि गांव की गलियों और बरगद की छांव तक पहुंच चुकी है।

Also Read: सुशासन तिहार: “हम आपके सेवक हैं, समस्याएं बताइए” — सीएम विष्णुदेव साय ने जनचौपाल लगाकर जनता से ली सीधी फीडबैक

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button