छत्तीसगढ़

साय सरकार का बड़ा तोहफा: UPSC में परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, आदेश जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार तोहफे का ऐलान किया है। अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए और अधिक प्रेरित करना है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है। यह प्रोत्साहन राशि नगर निगमों के महापौर सम्मान निधि से दी जाएगी।

प्रोत्साहन राशि से बढ़ेगा हौसला

राज्य सरकार का कहना है कि इससे यूपीएससी जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मेहनत कर रहे छात्रों का हौसला बढ़ेगा। पहले भी इस निधि से राज्य के अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता रहा है, लेकिन अब UPSC प्रतिभागियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

UPSC 2024 में छत्तीसगढ़ की बेटियों का जलवा

हाल ही में आए UPSC 2024 के नतीजों में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर बेटियों ने बाजी मारी है:

  • पूर्वा अग्रवाल, बिलासपुर – 65वीं रैंक
  • अर्पण चोपड़ा, मुंगेली – 313वीं रैंक
  • मानसी जैन, जगदलपुर (बस्तर) – 444वीं रैंक
  • केशव गर्ग, अंबिकापुर – 496वीं रैंक
  • शची जायसवाल, अंबिकापुर – 654वीं रैंक

इन युवा प्रतिभाओं की सफलता ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

पढ़ाई में अब पैसों की चिंता नहीं

सरकार का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है बल्कि व्यावहारिक भी है। UPSC जैसी परीक्षाएं लंबे समय तक चलने वाली, महंगी और कठिन प्रक्रिया होती हैं। मुख्य परीक्षा पास करने वालों को 1 लाख रुपए की सहायता मिलने से न केवल उनका मनोबल बढ़ेगा, बल्कि वे इंटरव्यू की तैयारी बेहतर ढंग से कर पाएंगे।

क्या बोले मुख्यमंत्री?

मुख्यमंत्री साय का कहना है कि “हमारे युवाओं में अपार क्षमता है। हमें सिर्फ उन्हें दिशा और संसाधन देने की जरूरत है। राज्य की बेटियों और बेटों की सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है।”

Also Read: CG Exam Fee Refund: छत्तीसगढ़ में अब देना होगा प्रतियोगी परीक्षा का शुल्क, लेकिन मिलेंगे पैसे वापस – जानिए कैसे

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button