Dhamtari Septic Tank Case: धमतरी में बंद गोदाम के सेप्टिक टैंक से मिला नर कंकाल, इलाके में फैली सनसनी, साल पुराना हो सकता है कंकाल, FSL टीम जांच में जुटी

Dhamtari Septic Tank Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना स्थित एक पुराने बंद गोदाम के पीछे बने शौचालय के सेप्टिक टैंक से एक नर कंकाल बरामद हुआ है। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
जमीन की नापजोख के दौरान हुआ खुलासा
यह मामला तब उजागर हुआ जब कुछ लोग भोयना गांव में एक पुराने पुट्ठे के गोदाम की जमीन की नापजोख करने पहुंचे। यह गोदाम पिछले चार-पांच सालों से बंद पड़ा हुआ था। नापजोख के दौरान जब लोग गोदाम के पीछे बने शौचालय क्षेत्र में पहुंचे, तो खुले सेप्टिक टैंक में मानव खोपड़ी का ऊपरी हिस्सा नजर आया। इसकी सूचना तत्काल अर्जुनी पुलिस को दी गई।

पुलिस और एफएसएल की टीम ने निकाला कंकाल
सूचना मिलते ही अर्जुनी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। सेप्टिक टैंक की करीब 4 फीट तक खुदाई की गई, जहां से एक-एक कर सभी हड्डियों को सावधानी से निकाला गया। पुलिस को आशंका है कि यह शव संभवतः तीन से चार साल पुराना हो सकता है, जिसे जानबूझकर छिपाया गया होगा।
तकनीकी जांच में जुटी पुलिस, एफएसएल कर रहा सैंपल विश्लेषण
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि,
“यह गोदाम कई सालों से बंद था और शौचालय क्षेत्र के सेप्टिक टैंक में यह कंकाल बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया यह मामला चार साल पुराना लग रहा है।” एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और अब तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा रहस्य
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई और यह हत्या का मामला है या कोई और कारण। पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान शुरू कर दिया है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

रहस्य से भरा है मामला, कई सवाल अब भी अनुत्तरित
इस घटना ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है। सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक किसी को कुछ पता कैसे नहीं चला?
क्या यह कोई सुनियोजित हत्या थी, या फिर अचानक हुई मौत के बाद शव को छिपाने की कोशिश?
इन सवालों के जवाब अब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे।