CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, फर्जी NGO बनाकर 150 करोड़ की ठगी, लोक अदालत में 17 हजार मामलों का निपटारा, STF की तैयारी, ILS हॉस्पिटल लॉन्च, DMF घोटाले में गिरफ्तारी और बच्ची की सनसनीखेज मौत समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

हर जिले में बनेगी STF, घुसपैठियों की खैर नहीं

STF Formation in CG: छत्तीसगढ़ में अब अवैध घुसपैठियों पर सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। बीते 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है कि राज्य में बिना वैध दस्तावेज के रह रहे बांग्लादेशी और अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बनाई जाएगी।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है। साथ ही, ऐसे अवैध दस्तावेज तैयार कराने वाले और उन्हें पनाह देने वाले ठेकेदारों, टेंट वालों, कबाड़ व्यापारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नवा रायपुर का ‘होलसेल कॉरिडोर’ प्रोजेक्ट रद्द, अब नई योजना तैयार होगी

Corridor Cancelled Naya Raipur: नवा रायपुर में बनने वाला ‘होलसेल कॉरिडोर’ फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है। पिछली सरकार के समय प्रस्तावित यह योजना अब निरस्त कर दी गई है। 1083 एकड़ जमीन पर बनने वाला यह कॉरिडोर, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार बनने वाला था।
पुरानी योजना के तहत 540 रुपये प्रति वर्गफुट में भूखंड दिए जाने थे, लेकिन नई सरकार इससे सहमत नहीं है। अब नवा रायपुर में नई नीतियों के तहत जमीनें नीलामी के जरिए दी जाएंगी।

शव मिलने से फैली सनसनी, 1 महीने से लापता बच्ची की कहानी में नया मोड़

Missing Girl Case Mungeli: मुंगेली जिले में एक महीने पहले लापता हुई मासूम बच्ची के मामले में अब रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आई है। बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिला था, लेकिन हाल ही में शमशान घाट के पास नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल उसी लापता बच्ची का हो सकता है।

नशे में धुत ड्राइवर ने बच्चों को रौंदा, दो की मौत, दो घायल

Drunk Driving: सूरजपुर जिले में तेज रफ्तार और शराब का खतरनाक कॉम्बो देखने को मिला। एक नशे में धुत कार चालक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में दो मासूमों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बिलासपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन युवतियां हिरासत में

ProstitutionRaid in Bilaspur: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। कोंहेर गार्डन इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया।
फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

रायपुर को मिला नया ILS मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

ILS Hospital in Raipur: राजधानी रायपुर में अब स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम। ILS हॉस्पिटल्स ने पचपेडी नाका में अपना पांचवां सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू कर दिया है।
इस अस्पताल में 205 बेड्स की सुविधा है और इसमें 3 टेस्ला एआई MRI, 128-स्लाइस CT स्कैन, मॉड्यूलर OT, ICU, NICU, और 24×7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं।
ग्रुप के MD डॉ. ओम टंटिया ने कहा कि हमारा मकसद है छत्तीसगढ़ के लोगों को किफायती और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा देना।

कोरबा DMF घोटाले में चार CEO गिरफ्तार, कलेक्टर रानू साहू का नाम भी शामिल

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। EOW ने चार तत्कालीन CEO को गिरफ्तार कर लिया है। इन अधिकारियों ने कोरबा की तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू के साथ मिलकर ठेका वितरण में भारी गड़बड़ी की थी।
इन पर IPC की धारा 120-B और 420 के तहत केस दर्ज हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि ठेके के बदले 40% तक कमीशन लिया गया था। रानू साहू पहले ही सस्पेंड होकर जेल में हैं।

नवा रायपुर में सस्ती दर पर जमीन देने का फैसला भी पलटा

Land Policy Change Naya Raipur: ‘होलसेल कॉरिडोर’ की पुरानी योजना के तहत व्यवसायियों को 540 रुपए प्रति वर्गफुट में भूखंड देने की बात थी। लेकिन अब नई सरकार ने इसे खत्म कर, सभी भूखंडों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया से करने का फैसला किया है। इससे सरकार को भी अधिक राजस्व मिलेगा और पारदर्शिता बनी रहेगी।

जशपुर में फर्जी NGO के नाम पर 150 करोड़ की ठगी, दिल्ली से दो आरोपी गिरफ्तार

CG 150 Crore Fraud: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने एक बड़े ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने ‘राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन’ नाम से फर्जी NGO बनाकर देशभर में करीब 150 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरोह ने 15 राज्यों में कारोबारियों को CSR फंड के तहत सप्लाई ठेके का झांसा देकर उनसे 10 से 25 लाख तक की रकम सिक्योरिटी, प्रोसेसिंग और कमीशन के नाम पर ठग ली। जांच में खुलासा हुआ कि ठगी के पैसों से आरोपियों ने दिल्ली में 2 और लखनऊ में 24 फ्लैट, करीब 40 करोड़ की संपत्ति और ढाई करोड़ की रेंज रोवर कार खरीदी है।

नेशनल लोक अदालत 2025: 17 हजार से ज्यादा मामलों का समाधान, टूटा नहीं एक परिवार, मिली एक विधवा को इंसाफ

CG Lok Adalat: 2025 की दूसरी नेशनल लोक अदालत में जिलेभर में 17,371 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। मुंगेली जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिजा देवी मेरावी ने दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। इस एक दिवसीय आयोजन में 21,655 केस लिस्ट हुए, जिनमें से 51 लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर समझौता हुआ। एक ओर जहां परिवार न्यायालय में एक टूटते परिवार को फिर से जोड़ा गया, वहीं दूसरी ओर एक महिला को पति की सड़क दुर्घटना के 5 साल बाद मुआवजा मिला।

Also Read: CG Education Department Action: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हटाए गए जिला शिक्षा अधिकारी: बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन के चलते लिया गया फैसला

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button