देश

Operation Sindoor: ‘सुदर्शन चक्र’ के आगे फेल हुई पाकिस्तान की मिसाइलें, भारत ने फिर दिखाई ताकत

Operation Sindoor: देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के 15 अहम ठिकानों पर मिसाइलें दागकर हमला करने की नाकाम कोशिश की। लेकिन भारत ने जो तैयारी कर रखी थी, उसने पाकिस्तान की ये चाल पल में नाकाम कर दी।

S-400 सिस्टम बना दुश्मनों का काल

भारत के पास रूस से लिया गया शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम S-400 मौजूद है। इसी सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज जैसे इलाकों को निशाना बनाया था। मगर भारत के ‘सुदर्शन चक्र’ यानी S-400 के आगे उसकी एक न चली।

लाहौर में उड़ाया गया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम

खबर ये भी है कि भारत ने सिर्फ बचाव नहीं किया, बल्कि करारा जवाब भी दिया। गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंह की खानी पड़ी है। उसके सारे दावे हवा हो गए और उसकी फजीहत हो गई।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

इस पूरी कहानी की जड़ पहलगाम में हुए आतंकी हमले में है। इसके बाद ही भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने उन सभी ठिकानों को निशाना बनाया जहाँ से आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई अड्डे शामिल थे।

बताया गया है कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके (PoK) के कुल 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। इनमें बहावलपुर का मरकज़ सुभान अल्लाह, मुरीदके का मरकज़ तैयबा, सियालकोट की महमूना जोया फैसिलिटी, भिम्बर का मरकज़ अहले हदीस बरनाला, कोटली का मरकज़ अब्बास, और मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम शामिल हैं।

आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में कम से कम 100 आतंकियों को ढेर किया गया है। भारत ने साफ कर दिया है कि वो सिर्फ सहने वाला देश नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के घर में घुसकर जवाब देने वाला देश है।

Also Read: High-Alert Mode: छत्तीसगढ़ अब हाई-अलर्ट मोड में: छुट्टी पर गए जवानों को तुरंत बुलाया गया वापस, अलर्ट मोड पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button