छत्तीसगढ़

High-Alert Mode: छत्तीसगढ़ अब हाई-अलर्ट मोड में: छुट्टी पर गए जवानों को तुरंत बुलाया गया वापस, अलर्ट मोड पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज

High-Alert Mode: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर CISF, BSF, SSB और CAF के जवानों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। जो जवान पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द अपने रीजनल हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

IG स्तर के अफसरों को भेजा गया विशेष आदेश

CG Forces Leave Cancelled: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने IG रैंक के अधिकारियों को एक खास पत्र भेजा है। इसमें साफ निर्देश दिया गया है कि सभी बलों के जवानों की छुट्टियां तुरंत रद्द की जाएं और उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया जाए। आदेश जारी होते ही राज्य के कई जिलों, खासकर भिलाई और आसपास के इलाकों में जवानों की वापसी शुरू हो गई है।

संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई गई निगरानी

इस फैसले के साथ ही राज्य में संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में SSB, CISF और BSF के जवानों की तैनाती को बढ़ाया गया है। रेलवे स्टेशन, बड़े औद्योगिक संस्थान, सार्वजनिक स्थलों और बॉर्डर एरिया पर विशेष निगरानी की जा रही है।

कोई बड़ा ऑपरेशन या अलर्ट की आशंका?

हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला किसी संभावित आतंकी खतरे, आंतरिक अशांति या बड़े सुरक्षा ऑपरेशन की तैयारी का हिस्सा हो सकता है। बीते दिनों भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे घटनाक्रमों को देखते हुए केंद्र सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार

राज्य में CAF (Chhattisgarh Armed Force) के अलावा केंद्रीय बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियां लगातार समन्वय बनाए हुए हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।

छत्तीसगढ़ अब हाई-अलर्ट मोड में है। जवानों की वापसी और बढ़ी तैनाती साफ इशारा करती है कि सरकार कुछ बड़ा होने से पहले पूरी तैयारी में जुटी है।

Also Read: Durg Mock Drill: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल: सूर्या मॉल पर पाकिस्तान एयर फाइटर के हमले का हुआ अभ्यास

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button