छत्तीसगढ़

Pradhan Mantri Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में आवास योजना में रायगढ़ नंबर 1: रिकॉर्ड टाइम में 14,541 घर तैयार, देखिये अपने जिला की स्थति

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में इस बार बाज़ी मारी है रायगढ़ ने। 2024-25 के लक्ष्य के मुताबिक जिले को कुल 60,609 घर बनाने थे। इनमें से 52,307 को मंज़ूरी मिल चुकी है और सबसे खास बात — 14,541 घरों का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा हो चुका है, जो पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा है। यानी सिर्फ कागजों में नहीं, ज़मीन पर भी काम हुआ है।

‘मिशन मोड’ पर काम, हर दिन की जाती थी मॉनिटरिंग

रायगढ़ की इस सफलता के पीछे कोई जादू नहीं, बल्कि ज़मीनी मेहनत और सटीक रणनीति है। जिला प्रशासन ने मिशन मोड में काम किया। हर दिन जनपद और जिला स्तरीय अफसरों को गांव-गांव भेजा गया। वहीं, रोज़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम की समीक्षा होती रही।

‘आवास प्लस सर्वे’ में भी रायगढ़ सबसे आगे

सिर्फ घर बनाना ही नहीं, नए हितग्राहियों की पहचान में भी रायगढ़ ने झंडा गाड़ा। आवास प्लस सर्वे 2024 के दौरान जिले में कुल 1,01,011 नए लोगों को योजना से जोड़ा गया। इनमें से 8,740 लोगों ने सेल्फ-सर्वे से और 92,271 को असिस्टेड सर्वे के जरिए जोड़ा गया।

‘रायगढ़ मॉडल’ अब बना पूरे राज्य के लिए उदाहरण

जैसे दिल्ली मॉडल और केरल मॉडल की चर्चा होती है, वैसे ही अब छत्तीसगढ़ में ‘रायगढ़ मॉडल’ को उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है। प्रशासन की तेज़ी, टीमवर्क और स्मार्ट प्लानिंग ने पीएम आवास योजना को कागजों से निकालकर गांवों में खड़ा कर दिया है।

Also Read: CG Teacher Yuktiyuktikaran: छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण का पैरेंट्स एसोसिएशन किया स्वागत, जानिए इसका क्या होगा फ़ायदा

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button