CG Judge Posting: छत्तीसगढ़ की अदालतों को मिले नए जज, हाईकोर्ट के निर्देश पर 48 सिविल जजों की हुई पोस्टिंग – देखें पूरी लिस्ट

बिलासपुर: CG Judge Posting: छत्तीसगढ़ की न्याय व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश की जिला अदालतों में 48 नए सिविल जजों की नियुक्ति की गई है। ये सभी नियुक्तियां हाईकोर्ट के निर्देश पर परीवीक्षा (प्रोबेशन) आधार पर की गई हैं। इस आदेश को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया है। यह नियुक्ति प्रक्रिया लोअर जुडिशियरी सर्विस के तहत पूरी की गई है। सभी सिविल जजों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किया गया है, जिससे राज्य के न्यायिक ढांचे को मज़बूती मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी।

जिला अदालतों में नया न्यायिक चेहरा

इन नियुक्तियों से छत्तीसगढ़ की न्याय व्यवस्था को नया जोश मिलेगा। लंबे समय से खाली पड़े पदों और बढ़ते केस लोड को देखते हुए यह एक स्वागतयोग्य कदम माना जा रहा है।

देखें लिस्ट –

कौन-कौन शामिल हैं इस लिस्ट में?

नव नियुक्त जजों में कई होनहार नाम शामिल हैं, जैसे –
श्वेता दीवान, महिमा शर्मा, निखिल साहू, प्रियदर्शन गोस्वामी, आयुषी शुक्ला, भामिनी पटेल, नंदिनी पटेल, आरती ध्रुव, अदिति शर्मा, द्विज सिंह सेंगर, शारदा शर्मा, ताप्ती राघव, आदित्य जैन, अर्पित अग्रवाल, मनीषा दुश्यानी, क्षितिज नवरंग, प्रियंका गोस्वामी, हिमांशु पांडा, सृष्टि त्रिपाठी, सूरज राणा, भावना रिगरी, हिमांशु चन्द्राकर, चैताली खांडेकर, सुमित कुमार नायक, पूजा विनय साहू, ग्रेसी सिंह, अन्जीता खूंटे, आयुष ताम्रकार, तुषार बारीक, भूमिका ध्रुव, पूनम नशिने, गौरव महिलांग, नोएल पन्ना, श्रेया तुलावी, हरीश कुमार सालेम, निशा बारा, स्मिता रानी, नेहा तिर्की, मयंक ध्रुव, जितेन्द्र सोनवानी, सलमा लकड़ा, रिया गनवीर, वंदना मंडावी, रीमा लकड़ा, सजल जैन, सीमा नेताम, चंद्रकिरण मानकर और जागृति ध्रुव।

क्या बदलेगा इससे?

इन नई नियुक्तियों से न सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी, बल्कि जनता को समय पर न्याय भी मिल पाएगा। खासकर उन जिलों में जहां लंबे समय से न्यायधीशों की कमी महसूस की जा रही थी, वहां इन नई पोस्टिंग्स से बड़ा फर्क पड़ेगा।

Also Read: CG Consumer Court Digitalization: अब कंज्यूमर कोर्ट का चक्कर नहीं, घर बैठे सुनवाई! रायपुर से शुरू हुई ई-हियरिंग, जल्द 17 जिलों में भी सुविधा

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button