CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, सुशासन तिहार में सीएम सख्त, तेंदूपत्ता घोटाला में EOW की फजीहत, महादेव सट्टा एप से जुड़े पुलिसकर्मी फंसे, RTE लॉटरी पूरी, शिक्षक युक्तियुक्तकरण को समर्थन, हाई सिक्योरिटी प्लेट्स पर सख्ती, रायपुर में पानी संकट पर मटका फोड़ प्रदर्शन समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

तेंदूपत्ता घोटाले में जांच एजेंसी की फजीहत, कोर्ट की फटकार

CG Tendu Leaf Scam: छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले को लेकर सस्पेंड डीएफओ अशोक पटेल की गिरफ्तारी में ईओडब्ल्यू और एसीबी की भारी लापरवाही उजागर हुई है। आरोपी को दंतेवाड़ा की विशेष अदालत में पेश करना था, लेकिन उसे रायपुर कोर्ट में पेश कर दो बार रिमांड ले लिया गया। इस पर कोर्ट ने जमकर लताड़ लगाई। अब अशोक पटेल को दंतेवाड़ा में पेश करने के बाद 9 मई तक जेल भेजा गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये लापरवाही थी या जानबूझकर किया गया बचाव?

सीएम साय का सख्त संदेश – जनता के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

CG Good Governance: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांजगीर-चांपा में समीक्षा बैठक के दौरान साफ कहा कि अब जनहित के कामों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अफसरों को दो टूक में कहा – “अगर कोई काम अटकता है तो जिम्मेदार कलेक्टर और एसपी होंगे।” पीएम आवास योजना में लेन-देन की शिकायतों पर सीएम ने चेतावनी दी कि अब सीधे कलेक्टर की कुर्सी हिल सकती है। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन में कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

सट्टा किंग के साथ सेल्फी पड़ी भारी, पुलिसवालों पर एक्शन

Mahadev Satta App Case: दुर्ग में महादेव सट्टा एप से जुड़े एक कथित सटोरिए के साथ पुलिस अफसरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीआई कपिल देव पांडे और एसआई चेतन चंद्राकर को पीएचक्यू अटैच कर दिया। यह मामला पुलिस की साख और निष्पक्षता पर बड़ा सवाल खड़ा कर गया है। लोगों के बीच चर्चा है कि जब पहरेदार ही मौज में हों, तो आम आदमी किससे उम्मीद करे?

अब शिकायत दर्ज करने के लिए थाने जाने की ज़रूरत नहीं, समाधान सेल शुरू

CG Police Helpline NO: बलौदाबाजार में पुलिस ने ‘समाधान सेल’ नाम की नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब किसी भी नागरिक को शिकायत करने के लिए थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बस 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप करें, और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। गंभीर मामलों का समाधान 24 घंटे में और सामान्य शिकायतों का 72 घंटे में किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह पहल जनता और पुलिस के रिश्ते में भरोसा बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

RTE के तहत निशुल्क शिक्षा के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू, 44 हजार से ज्यादा छात्रों का चयन

Free Education Scheme CG: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई के तहत पहली लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले दिन 23 जिलों में कुल 44,054 बच्चों का चयन किया गया। बाकी जिलों की प्रक्रिया 6 मई को होगी। इसके बाद 7 से 30 मई तक बच्चों का स्कूलों में एडमिशन होगा। राज्य सरकार इन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। यह शिक्षा के अधिकार कानून को जमीन पर लागू करने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

142 साल बाद जांजगीर को नया तहसील भवन, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Janjgir New Tehsil Office: अंग्रेजों के जमाने में 1883 में बना तहसील कार्यालय अब इतिहास बन चुका है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांजगीर में 4.21 करोड़ की लागत से बने नए तहसील भवन का लोकार्पण किया। इस भवन से 54 गांवों और 24 पटवारी हल्कों के राजस्व मामले एक ही छत के नीचे निपटाए जा सकेंगे। भवन में आधुनिक सुविधाएं, लोक सेवा केंद्र, दस्तावेज शाखा, कानूनगो कक्ष से लेकर न्यायालय तक की व्यवस्था है। सीएम ने इसे “जनसेवा की दिशा में मील का पत्थर” बताया।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए बनेगी जिला स्तर पर टीम, जल्द मिलेगी राहत

HSRP Fitting Camps: छत्तीसगढ़ में अब तक 2019 से पहले पंजीकृत 50 लाख वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वंचित हैं। इस समस्या को सुलझाने के लिए राज्य सरकार ने हर जिले में विशेष टीम बनाने का फैसला किया है। इन टीमों के ज़रिए जगह-जगह कैंप लगाकर नंबर प्लेट लगवाई जाएगी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा सहित प्रमुख जिलों में यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अब वाहन मालिकों को घंटों कतारों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा।

राजधानी रायपुर में पानी को लेकर मटका फोड़ आंदोलन, निगम के खिलाफ गुस्सा

Raipur Water Problem: गर्मी में राजधानी रायपुर के सड्डू-मोवा की कैपिटल सिटी कॉलोनी में पानी की किल्लत ने लोगों को सड़क पर ला दिया। पानी न आने से परेशान रहवासियों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया और निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पैसे देने के बावजूद पानी नहीं आता, और खरीदे हुए पानी की भी टाइम पर सप्लाई नहीं होती। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 80-90 परिवारों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।

भाजयुमो नेता की गुंडागर्दी, भाई के साथ मिलकर युवती को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज

FIR Against BJP Leader: राजधानी रायपुर में भाजयुमो नेता सोनू राजपूत और उसके भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। शनिवार रात आरोपियों ने आवारा कुत्तों को लेकर युवती रानी गुप्ता के साथ विवाद किया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों पर घर में पथराव करने का भी आरोप है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात पीड़िता रानी गुप्ता और भाजयुमो नेता सोनू राजपूत के बीच अवारा कुत्तों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। घटना के दौरान सोनू का भाई मोनू राजपूत भी वहां मौजूद था। विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू और मोनू ने लाठी-डंडे से युवती पर हमला कर दिया, जिससे रानी के सिर और आंखों के पास चोटें आई।

पेंशनर्स 15 मई को करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन, सरकार से पांच सूत्रीय मांगों पर जोर

CG Pensioners Protest: छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स संगठन ने अपनी पांच अहम मांगों को लेकर 15 मई को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इनमें केंद्र की दर पर डीआर देना, कैशलेस मेडिकल सुविधा, सेवाकाल की गणना, और भविष्य निधि संचालनालय की स्थापना जैसी मांगें शामिल हैं। पेंशनर्स संघ ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजने की घोषणा की है। अब देखना यह है कि क्या सरकार बुजुर्ग कर्मचारियों की इन मांगों पर समय रहते ध्यान देती है या फिर आंदोलन की आंच और तेज होगी।

Also Read: CG Board 12th Result 2025: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे नतीजे

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button