छत्तीसगढ़

Train Cancelled in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव: देखें सूची और जानिए कौन सी ट्रेनें रद्द या मार्ग परिवर्तित हुईं

Train Cancelled in Chhattisgarh: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है, ताकि वे यात्रा से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

रद्द की गई ट्रेनें

ट्रेन संख्यानामरद्द तिथियाँ
18113टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेस12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29 मई 2025
18114बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मई 2025
18109/18110टाटानगर – नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्स.11 से 26 मई 2025 (प्रतिदिन)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्यानामपरिवर्तित मार्गतारीखें
18478योग नगरी ऋषिकेश – पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेसईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, कटक11, 13, 16 मई 2025
18477पुरी – योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेसकटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब16 मई 2025


यात्रा शुरू करने से पहले NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की अद्यतन स्थिति जरूर जांच लें।

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है।

इन परिवर्तनों के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए यात्रा से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

Also Read: CG New Hydrogen Truck: रायपुर से हाइड्रोजन ट्रकों की शुरुआत: सीएम साय दिखाएंगे हरी झंडी, छत्तीसगढ़ की ओर से हरित भविष्य की बड़ी पहल

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button