Dhamtari Illegal Mining: धमतरी में रेत-गिट्टी के अवैध कारोबार पर चला प्रशासन का डंडा, पांच हाईवा जब्त, कोलियारी में रैंप ध्वस्त, खनिज विभाग ने कसा शिकंजा

Dhamtari Illegal Mining: धमतरी में मंगलवार को रेत और गिट्टी के अवैध कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। भखारा तहसील के सेमरा क्षेत्र में गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे एक हाईवा को पकड़ा गया और भखारा थाने में खड़ा कर दिया गया।

इसके अलावा धमतरी तहसील के दोनर क्षेत्र से रेत ढोते हुए तीन हाईवा और लीलर क्षेत्र से एक अन्य हाईवा को भी जब्त किया गया। इन सभी वाहनों को फिलहाल कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन में अभिरक्षा में रखा गया है।

कोलियारी में JCB से रैंप किया गया ध्वस्त

धमतरी जिले के खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने जानकारी दी कि महानदी किनारे कोलियारी क्षेत्र में जहां से अवैध परिवहन किया जा रहा था, वहां जेसीबी की मदद से रैंप को 2-3 जगहों पर तोड़ा गया है, ताकि आगे दोबारा अवैध आवाजाही न हो सके।

उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में खान एवं खनिज अधिनियम और गौण खनिज नियम के तहत दोषियों पर अर्थदंड लगाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

खनिज विभाग ने दिखाया एक्शन मोड

खनिज अधिकारी का साफ कहना है कि अवैध खनन या परिवहन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग अब लगातार निगरानी कर रहा है और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहीं तत्काल एक्शन होगा।

Also Read: Ajit Jogi Statue Removal Controversy: अजीत जोगी की प्रतिमा हटाने पर सियासत गरमाई, अमित जोगी का अल्टीमेटम – “या तो मेरी अर्थी उठेगी या प्रतिमा दोबारा लगेगी”

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button