छत्तीसगढ़

CM Sai Review Meeting: CM विष्णु देव साय की बड़ी बैठकें आज: गृह और खनिज विभाग की होगी समीक्षा, सुशासन तिहार पर भी होगी चर्चा

रायपुर: CM Sai Review Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक बार फिर मंत्रालय में अफसरों की क्लास लगाने जा रहे हैं। आज दोपहर 3 बजे से वे दो अहम विभागों—गृह विभाग और खनिज विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित सुशासन तिहार की तैयारियों पर भी मुख्यमंत्री खुद मंथन करेंगे।

गृह विभाग की समीक्षा: मिलेगा आवास या नहीं, होगा फैसला

मुख्यमंत्री सबसे पहले गृह विभाग की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में आवास आवंटन की वर्तमान स्थिति पर खास फोकस रहेगा। यानी किसे मिला है घर, किसे नहीं, और क्यों नहीं मिला—इन तमाम पहलुओं की परख की जाएगी। सरकारी आवासों की फेहरिस्त पर खुद मुख्यमंत्री नज़र डालेंगे और निर्देश देंगे कि पारदर्शिता से काम हो।

खनिज विभाग की बैठक: राजस्व और स्थानीय विकास पर चर्चा

इसके बाद खनिज विभाग की बारी होगी। बैठक में राज्य के खनिज संसाधनों के इस्तेमाल, खनन से होने वाली कमाई और स्थानीय विकास से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। मुख्यमंत्री का फोकस इस बात पर रहेगा कि खनिज संपदा का दोहन जनता के हक में कैसे हो और इससे मिलने वाला राजस्व ज़मीनी विकास में कैसे बदले।

सुशासन तिहार की तैयारियों पर सीएम का खास ज़ोर

इन दोनों विभागों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की तैयारियों का जायज़ा भी लेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ यह आयोजन इसी महीने होना है और इसे बड़े पैमाने पर सफल बनाने की योजना बनाई जा रही है। बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए जाएंगे कि कार्यक्रम जनहित से जुड़ा है, इसमें कोई ढील नहीं चलेगी।

Also Read: छत्तीसगढ़ का पहला AI डाटा सेंटर पार्क बनेगा नवा रायपुर में: सीएम साय करेंगे भूमिपूजन, एक हजार करोड़ की लागत से 13.5 एकड़ में होगा निर्माण

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button