छत्तीसगढ़

CG Illegal Mining: तखतपुर में सरपंच के डंप से निकली 120 ट्रैक्टर रेत, खनिज विभाग की टीम ने मारा छापा, देखते ही फैल गई अफरा-तफरी

CG Illegal Mining: बिलासपुर ज़िले में अवैध रेत खनन पर प्रशासन अब एक्शन मोड में है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद तखतपुर तहसील के कई गांवों में खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जबरदस्त कार्रवाई की है। रेत और मिट्टी खनन के खिलाफ दो दिनों में हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक ने खनन माफियाओं में खलबली मचा दी है।

सरपंच ने छिपा रखी थी 120 ट्रैक्टर रेत, टीम पहुंची तो मचा हल्ला

तखतपुर तहसील के ग्राम मोढ़े में सरपंच प्रमोद कुमार निर्मलकर ने अवैध रूप से 120 ट्रैक्टर रेत डंप कर रखी थी। जैसे ही खनिज विभाग और राजस्व टीम ने दबिश दी, पूरा मामला सामने आ गया। टीम ने अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखी गई रेत जब्त की और उसे सुरक्षित रूप से उपसरपंच के सुपुर्द कर दिया गया।

इस कार्रवाई में तहसीलदार पंकज सिंह, माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव और राजस्व निरीक्षक ऋषि राज मौजूद रहे। कार्रवाई कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और एसडीएम तखतपुर के मार्गदर्शन में की गई।

बोदरी क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई, 435 ट्रैक्टर रेत जब्त

इससे एक दिन पहले बिल्हा तहसील के पिरैया और नगाड़ाडीह गांव में भी बड़ी कार्रवाई की गई थी। यहां 17 अलग-अलग स्थानों से 435 ट्रैक्टर रेत जब्त की गई थी। यानी दो दिनों में प्रशासन ने कुल 555 ट्रैक्टर रेत को अवैध खनन से जब्त किया है।

बेलसरी में मिट्टी खनन कर रही JCB पकड़ी गई

बेलसरी गांव में सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध मिट्टी खनन की भी सूचना मिली। माइनिंग इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर एक JCB और तीन ट्रैक्टर जब्त किए। सभी जब्त वाहनों को तखतपुर थाना परिसर में खड़ा किया गया है।

अवैध खनन वालों को चेतावनी – “अब बचना मुश्किल है”

प्रशासन की इस सख्ती से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। खनिज विभाग ने साफ कहा है कि अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जहां भी अवैध खनन की सूचना मिलेगी, वहीं कार्रवाई होगी और जिम्मेदारों पर कानूनी शिकंजा कसेगा।

रेत, मिट्टी या कोई भी संसाधन – अब बगैर अनुमति दोहन किया, तो कार्रवाई तय है। प्रशासन के तेवर सख्त हैं, और खनन माफिया अब रडार पर हैं।

Also Read: Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में युवक ने मांगी दुल्हन, बोले- तलाकशुदा, विधवा या अनाथ हो तो भी चलेगी!

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button