CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की आज की 10 बड़ी खबरें,18 लाख आवासों को मिली मंजूरी, अंबेडकर जयंती पर अवकाश, रायपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल कार्गो सेवा …समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…  

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Public Holiday on Ambedkar Jayanti: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन ने 14 अप्रैल 2025, सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ये अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं में लागू रहेगा। यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत लिया गया है।

रायपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल कार्गो सेवा

International Cargo Services: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 में हुए एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि रायपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे किसानों को वैश्विक बाजार तक पहुंच मिल सकेगी और उनकी आय में इजाफा होगा। उन्होंने किसानों से कम पानी में उगाई जाने वाली फसलें जैसे मक्का, मिलेट्स और ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ने का आग्रह किया। सौर सुजला योजना को फिर से शुरू करने की बात भी कही, जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर सिंचाई पंप दिए जाएंगे।

नवा रायपुर बनेगा नया IT हब, CM साय ने स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर को देश के प्रमुख आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राजधानी के सीबीडी (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) स्थित कमर्शियल टॉवर के ब्लॉक-सी के सातवें तल पर स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज के आधुनिक ऑफिस स्पेस का उद्घाटन करते हुए उन्होंने इसकी शुरुआत की।

यह ऑफिस स्पेस करीब 33 हजार वर्गफुट में फैला है और पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस स्पेस को लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पहल के तहत आईटी और आईटीईएस कंपनियों को बिल्ट-अप स्पेस भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे बिना किसी बाधा के अपना कार्य शुरू कर सकें।

“कुलपति GO BACK” : लवली शर्मा की नियुक्ति पर बवाल

Indira Kala Sangeet University: खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर डॉ. लवली शर्मा की नियुक्ति को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। ज्वाइनिंग से पहले ही ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर “GO BACK” के नारे लगाए। आरोप है कि लवली शर्मा पर पूर्व में ग्वालियर के मानसिंह विश्वविद्यालय में रहते हुए भ्रष्टाचार और सेक्स स्कैंडल से जुड़े गंभीर आरोप लगे थे। हालांकि अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

प्रकाश इंडस्ट्रीज के ब्लास्ट फर्नेस में धमाका, 13 घायल

Explosion in blast furnace: जांजगीर-चांपा जिले की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बड़ा हादसा हुआ है। ओल्ड 15 टन ब्लास्ट फर्नेस में हुए धमाके में 13 कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर के नारायणा अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की जांच के लिए इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंस्पेक्टर और एफएसएल अधिकारी को तैनात किया गया है।

नक्सलियों के लिए नई आत्मसमर्पण नीति, हथियार के बदले लाखों रुपये

CG Naxali: राज्य सरकार ने नक्सलियों के लिए नई आत्मसमर्पण नीति लागू की है। अब जो नक्सली हथियारों के साथ सरेंडर करेंगे उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ मोटी रकम भी दी जाएगी। एलएमजी सरेंडर करने पर 5 लाख रुपये और AK-47 के बदले 4 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग और रोजगार से भी जोड़ा जाएगा ताकि वे मुख्यधारा में आकर सम्मानजनक जीवन जी सकें।

बोर्ड परीक्षा से 56 हजार छात्रों ने बना ली दूरी

CG Board Exams: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस बार लगभग 56 हजार छात्र अनुपस्थित रहे। 10वीं में 51 हजार और 12वीं में करीब 15 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। गणित और अंग्रेज़ी जैसे विषयों से बच्चों में खौफ दिखा। अकेले गणित में ही 8622 छात्र अनुपस्थित रहे। हालांकि, माध्यमिक मंडल ने बताया कि ये छात्र द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल होकर अपना साल बचा सकते हैं।

कृषक कल्याण परिषद और बीज निगम को मिले नए अध्यक्ष

CG Seed Corporation: छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड और कृषक कल्याण परिषद को नए अध्यक्ष मिल गए हैं। चंद्रहास चंद्राकर और सुरेश चंद्रवंशी को इन पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों ही किसान परिवार से आते हैं और कृषि क्षेत्र की गहरी समझ रखते हैं। मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि ये दोनों संगठन किसानों के हित में नई योजनाएं और नवाचार लाएंगे।

राज्य सरकार ने किसानों से कहा है कि वे ऐसे अनाजों की खेती को बढ़ावा दें जो कम पानी में भी हो सकें। मिलेट्स, मक्का जैसी फसलों की मांग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने ऑर्गेनिक खेती पर ज़ोर देते हुए कहा कि इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी और ज़मीन भी उपजाऊ बनी रहेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना में बढ़ी पात्रता सीमा

Pradhan Mantri Awas Yojana: अब जिनके पास 5 एकड़ असिंचित या ढाई एकड़ सिंचित ज़मीन है, मोटरसाइकिल है या फिर 15 हजार रुपये तक मासिक आय है, वो भी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र होंगे। पहले यह सीमाएं कम थीं। सरकार ने इस दायरे को बढ़ाकर ज़्यादा लोगों को योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में भालू पर इंसानी हैवानियत, दर्द से कराहता रहा… पर किसी का दिल नहीं पसीजा

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के केरलापाल गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक जख्मी भालू ज़मीन पर पड़ा तड़प रहा है, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उस पर ऐसी बेरहमी दिखाई कि रूह कांप जाए। भालू खून से लथपथ था, दर्द से छटपटा रहा था, लेकिन किसी ने उसकी हालत पर दया नहीं दिखाई।

एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है, वहीं दूसरा शख्स उसके सिर पर लगातार वार कर रहा है। कोई उसके पंजों को मरोड़ रहा है, तो कोई उसकी चीख की नकल कर हंसी उड़ा रहा है। भालू का मुंह तक तोड़ दिया गया, जिससे खून बहता साफ नजर आ रहा है। ये पूरी घटना तब और डरावनी लगने लगती है जब दिखता है कि महिलाएं और बच्चे भी आसपास खड़े हैं और इस खौफनाक मंजर को तमाशे की तरह देख रहे हैं। वन विभाग हरकत में आया। विभाग ने आरोपियों की पहचान करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की क्रूरता वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है, और दोषियों को दो साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक की सज़ा हो सकती है।

Also Read: CG Breaking: बर्खास्त 2641 शिक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी?, सरकार दे सकती है नई नौकरी !

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button