क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: गृहमंत्री का Fake PA बनकर रेत खदान मैनेजर को धमकी, आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा। गिधपुरी थाना क्षेत्र में खुद को राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का निजी सचिव (पीए) बताकर रेत खदान के मैनेजर को धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने अवैध खनन की झूठी शिकायत कर कार्रवाई की धमकी दी थी।


फोन पर धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, दतरेंगी रेत खदान के मैनेजर इंद्रजीत मिरी ने गिधपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अप्रैल को सुबह 11:38 बजे उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ‘नमन कुमार’ नामक व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का पीए है। उसने खदान में अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की धमकी दी।

शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर गिधपुरी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। कॉल डिटेल खंगालने के बाद आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले (20 वर्ष), निवासी ग्राम नवरंगपुर, थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिधपुरी पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह भी जांचा जा रहा है कि आरोपी ने पूर्व में भी इस प्रकार की ठगी या फर्जीवाड़ा किया है अथवा किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या सरकारी पदाधिकारी के नाम पर मिलने वाली धमकियों को गंभीरता से लें और तत्काल संबंधित थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।

Also Read: Raipur Hit and Run Case: गर्लफ्रेंड ने खींची स्टीयरिंग, बेकाबू कार ने तीन महिलाओं को रौंदा, एक की मौत

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button