छत्तीसगढ़

CG Weather Update Today: प्रदेश की जनता को मिलेगी गर्मी से राहत, आज तेज आंधी के साथ हो सकती है भारी बारिश

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की गर्मी से बेहाल जनता के लिए राहत की खबर है। पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और 40 डिग्री पार जा चुके तापमान के बीच अब मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका का असर दिखेगा

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं की वजह से देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर 70°E और 27°N पर स्थित है, जबकि एक द्रोणिका रेखा उत्तर कर्नाटक से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैली हुई है। इन मौसमी सिस्टम्स के कारण आज प्रदेश के कई इलाकों में बदली छाने, गरज-चमक के साथ बारिश और अंधड़ के आसार हैं।

कहां-कहां हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग की मानें तो रायपुर, बिलासपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई और बलौदाबाजार समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और वज्रपात भी हो सकता है। विभाग ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है।

तापमान में भी होगा बदलाव

राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि बारिश और आंधी के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा, जबकि उत्तरी हिस्सों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।

24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में बेहद हल्की बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम तापमान 21.4 डिग्री पेण्ड्रारोड में रिकॉर्ड किया गया।

अगर आप आज बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो छाता साथ रखें। गरज-चमक के साथ बारिश कभी भी दस्तक दे सकती है। गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन अंधड़ और वज्रपात से बचाव जरूरी है।

Also Read: CG Board Revaluation Last Date: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए राहत की खबर: CGBSE ने शुरू की पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना की प्रक्रिया, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल…..

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button