छत्तीसगढ़शिक्षा

CG Board 12th Result 2025: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे नतीजे

CG Board 12th Result Date 2025: रायपुर से बड़ी खबर आई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर फुल प्लानिंग कर ली है। सूत्रों की मानें, तो 10 मई 2025 तक नतीजे जारी होने की पूरी संभावना है। मतलब अब रिजल्ट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इस बार की मेरिट लिस्ट होगी ‘पक्की’, बाद में नहीं होगा कोई फेरबदल

CG Board 12th Result 2025: इस बार जो मेरिट लिस्ट निकलेगी, वो पहले की तरह अस्थायी नहीं बल्कि ‘फाइनल’ यानी स्थायी होगी। पहले क्या होता था—लिस्ट आ गई, फिर किसी का नंबर बढ़ा, किसी का घटा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक ही बार में फाइनल लिस्ट निकलेगी, जिसमें टॉप करने वालों को सरकार की ओर से इनाम भी मिलेगा।

नया सिस्टम: साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम

साल 2024-25 से बोर्ड ने नया सिस्टम लागू कर दिया है। अब हर साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी। एक मार्च में और दूसरी जून-जुलाई में।
जो बच्चे पहली बार में पास नहीं हो पाएंगे या अपनी ग्रेडिंग सुधारना चाहेंगे, वो दूसरी परीक्षा में बैठ सकेंगे। इससे बच्चों को दो मौके मिलेंगे, और मेरिट लिस्ट उन्हीं दोनों एग्जाम के बाद तैयार की जाएगी।

टॉपर्स को मिलेंगे पैसे

पहले जब छात्र टॉप करते थे, तो उन्हें लैपटॉप मिलता था। लेकिन अब सरकार कैश देगी, ताकि बच्चा अपने पसंद का लैपटॉप खुद खरीद सके। ये स्कीम पहले ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र योजना’ के नाम से चल रही थी। बाद में कांग्रेस सरकार ने इसका नाम बदलकर ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी सम्मान योजना’ कर दिया था। अब बीजेपी सरकार ने दोबारा पुराना नाम बहाल कर दिया है।

CBSE के लिए जारी नहीं होगा कोई मेरिट लिस्ट

दूसरी तरफ CBSE ने इस बार भी साफ कर दिया है कि वो मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। उनका मानना है कि इससे बेवजह की होड़ और मानसिक दबाव बढ़ता है। इसलिए ना नेशनल लेवल पर और ना ही स्कूल लेवल पर कोई मेरिट लिस्ट बनेगी। ये नियम केंद्रीय विद्यालय (KV) समेत सभी CBSE स्कूलों पर लागू रहेगा।

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

CG Board 12th Result 2025: अगर आपको लगता है कि आप और अच्छा कर सकते थे या नंबर कम आए हैं, तो ग्रेड सुधार की दूसरी परीक्षा जरूर दें। फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों एग्जाम के रिजल्ट के बाद ही बनेगी।
रिजल्ट के लिए टेंशन मत लीजिए, माशिम की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 मई के आस-पास नजर बनाए रखें। वहां से रिजल्ट और सारी अपडेट मिल जाएगी।

Also Read: CG Vyapam New Exam Calendar 2025-26: CG व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित: जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button