क्राइमछत्तीसगढ़

CG Fraud News: PM लोन योजना के नाम पर लूट, “लोन मिलेगा” कहकर उड़ा लिए लाखों! किसान से ठगी, ब्लैंक चेक का खेल

बिलासपुर। CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के किसानों को सरकार की योजनाओं के नाम पर लूटने वाले शातिर अब गांव-गांव तक पहुँच चुके हैं। बिलासपुर से एक ताज़ा मामला सामने आया है, जहां पीएम लोन योजना के नाम पर एक किसान को ठग लिया गया। आरोपी ने पहले भरोसा जीता, फिर दस्तावेज लिए और ब्लैंक चेक से सीधा 4.5 लाख रुपए उड़ा लिए।

6 लाख का सपना, लाखों की चपत

ये पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सारधा गांव का है। ठग ने किसान को झांसा दिया कि पीएम योजना के तहत उसे 6 लाख का लोन दिलवाएगा। बस इसके लिए कुछ कागज और एक ब्लैंक चेक चाहिए। किसान को उम्मीद जगी, उसने कागज भी दे दिए और चेक पर साइन भी कर दिए।

चेक लगाया और पैसे गायब

जैसे ही ठग के हाथ ब्लैंक चेक लगा, उसने मौका देखा और चेक से सीधा 4.5 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इधर बैंक से ट्रांजैक्शन का मैसेज आया, उधर किसान के होश उड़ गए।

पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

धोखाधड़ी की खबर मिलते ही किसान ने फौरन सिरगिट्टी थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है।

ऐसे ठगों से सावधान!

ये पहली बार नहीं है जब किसान को किसी योजना के नाम पर ठगा गया हो। अक्सर फॉर्म भरवाने, कागज़ लेने और लोन दिलाने के नाम पर गाँव-देहात के भोले लोगों को निशाना बनाया जाता है।

सरकार की स्कीम हो या बैंक का लोन—कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को ब्लैंक चेक या जरूरी दस्तावेज न दें।

आखिरी बात

सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह हर जगह एक्टिव हैं। ज़रूरत है कि लोग सतर्क रहें और किसी भी योजना या लोन की जानकारी सीधे सरकारी वेबसाइट या बैंक से ही लें।

Also Read: सावधान! बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को ठगों के फर्जी कॉल, पास कराने के नाम पर पैसे की मांग

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button