छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम 2025: 10 नगर निगमों की जाने परिणाम, कहां कौन कितना वोट लेकर आगे

रायपुर। Nagariya Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना अब तक काफी दिलचस्प साबित हो रही है। 11 फरवरी को 10 नगर निगमों में मतदान हुआ था और अब मतगणना के बाद यह साफ हो गया है कि भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए है। इन नगर निगमों में अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और सभी जगहों पर भाजपा आगे चल रही है।

नगर निगमकांग्रेस महापौर प्रत्याशीभाजपा महापौर प्रत्याशीकौन कितने वोट से आगे
रायपुरदीप्ति दुबेमीनल चौबेभाजपा प्रत्याशी 3 हजार वोट से आगे
दुर्गप्रेमलता साहूअल्का बाघमारभाजपा प्रत्याशी आगे
कोरबाउषा तिवारीसंजू देवीभाजपा प्रत्याशी आगे
अंबिकापुरअजय तिर्कीमंजूषा भगतभाजपा 6000 वोट से आगे
बिलासपुरप्रमोद नायकपूजा विधानीभाजपा 8 हजार वोट से आगे
राजनांदगांवनिखिल द्विवेदीमधुसूदन यादवभाजपा 7 हजार वोट से आगे
रायगढ़जानकी काटजूजीववर्धन चौहानभाजपा 25 हजार वोट से आगे
जगदलपुरमककीत सिंह गैदूसंजय पांडेयभाजपा 3600 वोट से आगे
चिरमिरीविनय जायसवालरामनरेश रायभाजपा 2 हजार वोट से आगे
धमतरीजगदीश रामू रोहराभाजपा प्रत्याशी आगे

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की मजबूत स्थिति
इन परिणामों से यह स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। हालांकि कुछ स्थानों पर कांग्रेस के प्रत्याशी भी मुकाबले में हैं, लेकिन भाजपा का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी के परिणाम कैसे आते हैं और भाजपा अपनी बढ़त को बनाए रखती है या नहीं।

Also Read:

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button