छत्तीसगढ़दुर्घटना

हाथी प्रभावित क्षेत्र पंहूच विधायक ने लिया स्थिति का जायजा, शासन से सुरक्षा व मुआवजा राशि देने लिखी चिठ्ठी

धमतरी। क्षेत्र में चंदा हाथी के दल ने दहशत पूर्ण वातावरण में दस्तक देते हुए भीषण तबाही मचाना प्रारंभ कर दिया है बीते 3 दिनों में एक व्यक्ति की मृत्यु के साथ ही लाखों रुपयों की क्षति ने तबाही का मंजर ढा दिया।

 क्षेत्र के विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सुबह से ही गंगरेल क्षेत्र के प्रभावित गांव विश्रामपुर, तुमराबहार, गंगरेल, डांगीमांचा, तुमाबुजर्ग के लोगों से मिलकर व क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को नजदीक से देखा तथा उन्होंने ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए आश्वस्त करते हुए , शासन प्रशासन स्तर पर इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वे हरसंभव पहल करने आगे आने की बात कही है।

उन्होंने ग्रामीणों को यहां भी सलाह दी है कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा के साथ पूरी सतर्कता अपनाते हुए अपने दैनिक जीवन का निर्वहन करें, साथ ही मुख्यमंत्री वन मंत्री तथा वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को संपर्क  एवं पत्र लिखकर मांग की है कि मृतक के परिवार को तत्काल राहत राशि प्रदान किया जाना चाहिए एवं गंगरेल के गार्डन तथा अन्य क्षेत्र में हाथियों द्वारा किए गए नुकसान को करीब से देखते हुए पार्क संचालक से भी वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

 सिंचाई विभाग जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से भी विधायक श्रीमती साहू ने जानकारी लेते हुए कहा है कि बांध क्षेत्र पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में राष्ट्रीय मानचित्र पर आता है, बड़ी संख्या में हाथियों का दल कहीं बांध के पानी निकासी क्षेत्र में प्रवेश न करें इसके लिए इऐतिहात बरतना चाहिए, नहीं तो गंभीर परिणाम पूरे छत्तीसगढ़ के लिए हो सकते हैं हाथियों के  दहशत पूर्ण स्थिति को विधानसभा के पटल पर रखने के बाद भी विधायक श्रीमती रंजना साहू द्वारा की गई।

     विधायक के साथ प्रभावित क्षेत्रो मे राजेन्द्र शर्मा पूर्व सभापति वर्तमान पार्षद,उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि, डीपेंद्र साहू अनुविभागीय अधिकारी ए एल देवांगन,उप अभियंता जाधव, डेम प्रभारी नाग चौधरी पंहुचे थे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button