CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, नक्सली साजिश नाकाम, जाति जनगणना पर कांग्रेस का बड़ा दांव, तेंदुए से हड़कंप, मेकाहारा में इलाज बंद, दिनेश मिरानिया के परिवार को GPIL से मदद समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

जाति जनगणना पर कांग्रेस का बड़ा दांव, “संविधान बचाओ रैली” में जोड़ेगा जन समर्थन

Congress caste census campaign: कांग्रेस पार्टी ने अब जातिगत जनगणना को लेकर पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को साफ निर्देश दिए हैं कि “संविधान बचाओ रैली” में इस मुद्दे को सबसे ऊपर रखें। इसके लिए बाकायदा सर्कुलर भी जारी किया गया है, जिसमें जमीनी रणनीति से लेकर सोशल मीडिया अभियान तक का पूरा रोडमैप बताया गया है।

राहुल गांधी इस मुद्दे पर लगातार मुखर हैं, और कांग्रेस चाहती है कि हर विधानसभा क्षेत्र में जाति जनगणना की मांग को लेकर चौपालें, रैलियां और संपर्क अभियान चलाए जाएं। खास बात ये कि इस बार हर हफ्ते की रिपोर्ट सीधे AICC को भेजनी होगी।

दिनेश मिरानिया के परिवार को GPIL की मदद, CSR के तहत दिए 21 लाख रुपए

Dinesh Mirania Family Welfare Support: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया के परिवार को अब मदद का सहारा मिला है। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) ने CSR योजना के तहत उनके परिवार को 21 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। यह रकम उनके बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की सुरक्षा के लिए दी जा रही है।

GPIL के प्रतिनिधि 5 मई को आयोजित शोकसभा में यह चेक सौंपेंगे। दिनेश मिरानिया शादी की सालगिरह मनाने गए थे, लेकिन आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए।

CM विष्णुदेव साय, मंडला में आदिवासी महोत्सव का किया उद्घाटन

Dinesh Mirania Pahalgam terror attack: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने “आदि उत्सव 2025” का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गोंडवाना ध्वज, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उनका स्वागत हुआ।

साय ने जनजातीय समाज के योगदान को सराहा और कहा कि मोदी सरकार जनजातीय समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं पर खास ध्यान दे रही है।

नगर सुराज संगम: 5 मई से रायपुर में दो दिवसीय कार्यशाला

Nagar Suraj Sangam Raipur: प्रदेश के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए “नगर सुराज संगम” नामक दो दिवसीय कार्यशाला रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में शुरू हो रही है। इस कार्यक्रम में अगले 5 साल की कार्ययोजना पर मंथन होगा। मुख्यमंत्री साय 6 मई को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

वन विभाग में 18 लाख की फर्जीवाड़ा कोशिश, SDO ने पकड़ा घोटाला

Forest department corruption CG: मरवाही वनमंडल में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है। यहां जल संरचनाओं के रखरखाव के नाम पर 18 लाख रुपये के फर्जी भुगतान की कोशिश की जा रही थी। नकली हस्ताक्षर और सील लगाकर वाउचर तैयार किए गए थे, जिसे SDO मोहर सिंह मरकाम ने समय रहते पकड़ लिया। मामला अब विभाग के उच्च अधिकारियों के पास है।

नक्सलियों का क्रूर प्लान फेल! स्पाइक होल से जवानों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम

Anti-Naxal Operation: गृह मंत्री विजय शर्मा ने खुलासा किया कि नक्सलियों ने जंगल में जवानों को फंसाने के लिए “स्पाइक होल” – लोहे की कीलों से भरे गड्ढे – तैयार किए थे। सतर्कता के चलते जवानों ने समय रहते इन्हें निष्क्रिय कर दिया।
गृह मंत्री ने बताया कि इन गड्ढों में ग्रामीणों और जानवरों की जान भी जा सकती थी। इसे कायरता और क्रूरता की मिसाल बताते हुए उन्होंने सुरक्षाबलों की तारीफ की।

जिंदल स्टील प्लांट में कर्मचारी की मौत, यूनियन ने 50 लाख मुआवजे की मांग की

भीषण गर्मी से हुआ हादसा, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल रायगढ़ के जिंदल प्लांट में कर्मचारी विजय बहादुर की गर्मी की वजह से मौत हो गई। मृतक यूपी के आजमगढ़ का निवासी था। मजदूर यूनियन ने दी चेतावनी यूनियन नेताओं ने मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कबीरधाम में बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, मॉडिफाइड इनोवा से करते थे चोरी

Kabirdham Crime: सात आरोपी गिरफ्तार, 16 बकरियां बरामद बिलासपुर से संचालित गिरोह ने 80 से ज्यादा बकरियां चोरी की थीं, जिन्हें मटन की दुकानों में बेचा गया। पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया।

रायपुर मेकाहारा में बंद हुई ओपन हार्ट सर्जरी, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

Brijmohan Agrawal Letter: मेकाहारा के कार्डियक इंस्टिट्यूट में ओपन हार्ट और बायपास सर्जरी बंद होने से गरीब मरीज बेहाल हैं। इलाज के अभाव में मौतें हो रही हैं। सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की।

डोंगरगढ़ में खुलेआम घूमता तेंदुआ, हड़कंप के बाद वन विभाग अलर्ट

Leopard Rescue Operation: डोंगरगढ़ के सुदर्शन पहाड़ पर शनिवार दोपहर एक तेंदुआ दिखा, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने इलाके को घेर लिया है और पिंजरे लगाए गए हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि तेंदुआ गलती से शहर में आया या शहर ही उसकी जमीन पर खड़ा हो गया?

Also Read: आंधी-तूफान ने रबी फसलें की बर्बाद, किसानों को मिलेगा नुकसान का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन राहत दे सकती है यह योजना, इस तरह करें मुआवजे के लिए दावा…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button