CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर, DMF घोटाले में IAS रानू साहू को बड़ा झटका, BJP नेता पर फायरिंग, भाजपा नेता पर फायरिंग से हड़कंप, सुकमा में गोपनीय सैनिक की आत्महत्या, हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन: 31 नक्सली ढेर, 17 महिलाएं भी शामिल, माओवादी बोले – शांति वार्ता को तैयार

Karregutta Naxalites Operation: बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर 22 अप्रैल से चल रहे ऑपरेशन में अब तक 31 नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया गया है। इनमें 17 महिला नक्सली भी शामिल हैं। ऑपरेशन को लेकर DGP अरुण देव गौतम ने बताया कि तकनीकी इनपुट पर टीम बनाई गई थी, IED डिफ्यूज करने से लेकर हेलीपेड बनाने तक, पूरा मिशन सुनियोजित रहा।

वहीं, माओवादी संगठन ने प्रेस नोट जारी कर सरकार से पांचवीं बार शांति वार्ता की अपील की है। उन्होंने पूछा – “मोदी सरकार बताएं कि क्या वो बातचीत के लिए तैयार है या नहीं?” जवाब का इंतजार है।

DMF घोटाला: रानू साहू, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज

CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाले में हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। IAS रानू साहू, पूर्व सीएम के सचिव सौम्या चौरसिया समेत चार आरोपियों की स्थायी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने साफ कहा कि इन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप गंभीर हैं और सबूत भी मजबूत हैं, ऐसे में इन्हें राहत नहीं दी जा सकती।

बीजापुर में भाजपा नेता पर फायरिंग, गन लेकर उतरा आरक्षक

Firing on BJP leader in Bijapur: बीजापुर के भैरमगढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू पर एक पुलिस आरक्षक ने गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि लव कुमार बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि किसी निजी विवाद में यह घटना हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी आरक्षक हिरासत में है।

सुकमा में गोपनीय सैनिक की आत्महत्या, कैंप में हड़कंप

Secret Soldier Commits Suicide in Sukma: सुकमा जिले के एक कैंप में गोपनीय सैनिक सोढ़ी सोमडा ने रायफल से खुद को गोली मार ली। साथियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की वजह अब तक साफ नहीं है। पुलिस जांच में जुट गई है।

हाईकोर्ट का नया रोस्टर: अब PIL से लेकर POCSO केस तक तय पीठ में जाएंगे

New Roster of High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 9 जून से लागू होने वाला नया रोस्टर जारी किया है। अब रिट, PIL, टैक्स, सिविल और क्रिमिनल अपीलें डिवीजन बेंच को दी जाएंगी। साथ ही POCSO और SC-ST एक्ट जैसे विशेष केसों के लिए अलग पीठ बनाई गई है। मतलब, न्यायिक सिस्टम को और सटीक बनाया जा रहा है।

कलेक्टर से नहीं मिल पाईं विधायक सावित्री मंडावी, भड़कीं और दी घेराव की चेतावनी

MLA Savitri Mandavi Got Angry: भानुप्रतापपुर में अवैध रेत खनन का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी मामले को लेकर विधायक सावित्री मंडावी कलेक्टर से मिलने पहुंचीं, लेकिन कलेक्टर बिना मिले चले गए। इससे नाराज विधायक ने SDM और तहसीलदार पर नाराजगी जताई और कलेक्टर ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी दी। बोलीं – “ऐसा कलेक्टर पहली बार देखा।”

ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी की तिरंगा यात्रा, CM साय बोले – जो सिंदूर छीना, हमने उन्हें खत्म किया

CG BJP Tiranga Yatra: पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रायपुर में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा – “हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर आतंकियों ने छीना था, हमने उनके अड्डे तबाह कर दिए।” साथ ही यह भी कहा कि ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित है। दुश्मनों को जवाब मिलता रहेगा।

छत्तीसगढ़ को मिला पहला आदिवासी संग्रहालय, सीएम ने किया लोकार्पण

CG First Tribal Museum: नवा रायपुर में 9 करोड़ की लागत से बने छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन सीएम विष्णुदेव साय ने किया। बोले – “यह सिर्फ संग्रहालय नहीं, आदिवासी जीवन की झलक है। हमारी संस्कृति का जिंदा दस्तावेज है।” मौके पर 300 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए।

हज यात्रा की तैयारी शुरू: रायपुर में 3 दिन का प्रशिक्षण शिविर शुरू, 700 लोग करेंगे हज

CG will go on Haj Pilgrimage: छत्तीसगढ़ से इस बार करीब 700 लोग हज यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए रायपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण और स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू हो गया है। हज कमेटी के पदाधिकारियों ने यात्रियों को जरूरी धार्मिक विधियों और सफर की हिदायतें दीं। 25 मई से पवित्र यात्रा शुरू होगी।

मनरेगा में 4.2 करोड़ का घोटाला, PO बर्खास्त

CG Scam in Manrega: कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कार्यक्रम अधिकारी एम.आर. कर्मवीर ने CEO के डिजिटल सिग्नेचर का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों की राशि निकाल ली। जांच के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने तुरंत बर्खास्त कर दिया। यह मामला पहले से जेल में बंद एक पूर्व CEO भुनेश्वर सिंह राज से भी जुड़ा हुआ है।

Also Read: Balod Sand Mafia Attack: छत्तीसगढ़ में रेत माफिया का तांडव, पत्रकार पर जानलेवा हमला, धमतरी अस्पताल में भर्ती पत्रकार

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button