छत्तीसगढ़

Operation Black Forest: कर्रेगुट्टा पहुंचकर CRPF के DG ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया दी शाबाशी

Operation Black Forest: कर्रेगुट्टा पहुंचकर CRPF के DG ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शामिल जवानों जवानों का हौसला बढ़ाया दी शाबाशी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी अब नक्सलियों के कब्जे से पूरी तरह आज़ाद हो चुकी है। CRPF और राज्य पुलिस के साझा ऑपरेशन “ब्लैक फॉरेस्ट” की सफलता के बाद अब इस पहाड़ी को आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को CRPF के महानिदेशक (DG) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह खुद कोरेगुट्टा पहुंचे और ऑपरेशन में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया।

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट की बड़ी सफलता

कर्रेगुट्टा, जिसे अब तक नक्सलियों का गढ़ माना जाता था, वहां 21 अप्रैल से शुरू हुआ ऑपरेशन ‘संकल्प’, CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस अभियान में लगभग 20,000 जवानों को लगाया गया था। 11 मई को ऑपरेशन के सफल समापन की घोषणा की गई। इस दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें 16 महिलाएं भी शामिल थीं।

DG ने जवानों को दी बधाई

CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस के DGP अरुण देव गौतम ने बीजापुर में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन की सफलता का ऐलान किया। DG ने ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की, उन्हें शाबाशी दी और कहा कि उनकी बहादुरी के चलते कोरेगुट्टा को नक्सल मुक्त किया जा सका।

अब खुलेगा पर्यटन का रास्ता

कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर स्थित वेदम गुफा, जो महाभारत काल के इतिहास से जुड़ी मानी जाती है, लंबे समय से आम लोगों की पहुंच से दूर थी। नक्सली कब्जे के कारण इस ऐतिहासिक स्थल पर कोई नहीं जा पाता था। अब सुरक्षा बल अंतिम राउंड की IED सर्चिंग कर रहे हैं ताकि पहाड़ी को पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके। इसके बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी है।

नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब

इस ऑपरेशन ने सिर्फ एक क्षेत्र को नक्सल मुक्त नहीं किया, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि अब नक्सली विचारधारा के लिए जगह नहीं बची है। कर्रेगुट्टा जैसी जगहें, जहां पहले खौफ था, अब साहस और शौर्य की मिसाल बन चुकी हैं।

कर्रेगुट्टा पहाड़ी का नक्सल मुक्त होना सिर्फ एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक जीत भी है। जल्द ही यहां आम लोग घूमने जा सकेंगे और ऐतिहासिक गुफाओं को देख सकेंगे। यह विकास की ओर बढ़ते बस्तर और छत्तीसगढ़ की बड़ी तस्वीर है — जहां अब डर नहीं, तरक्की की बात होती है।

Alaso Read: CG Crime News: भाई बना हैवान, 2 साल तक सगी बहन से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button