छत्तीसगढ़ को मिलेगा पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, CM साय ने रखी आधारशिला: CG First Semiconductor Plant

CG First Semiconductor Plant: छत्तीसगढ़ की औद्योगिक प्रगति को एक नई दिशा देने जा रही है राज्य सरकार। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के पहले सेमीकंडक्टर चिप प्लांट की आधारशिला रखी। यह छत्तीसगढ़ का पहला और देश के अग्रणी प्लांट्स में से एक होगा।
1100 करोड़ में बनेगा हाईटेक चिप प्लांट
इस मेगाप्लांट की स्थापना 1100 करोड़ रुपए की लागत से की जा रही है। यहां गैलियम नाइट्रेट (GaN) बेस्ड सेमीकंडक्टर चिप्स तैयार किए जाएंगे, जो आने वाले समय में 5G और 6G नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहद जरूरी होंगे।
निवेश को बढ़ावा, उद्योगों को बुलावा
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर प्रदेश में निवेश और तकनीकी विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत राज्य सरकार को अब तक 1.23 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यह प्लांट छत्तीसगढ़ को तकनीकी क्षेत्र में एक नया मुकाम दिलाएगा और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी देगा।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
देश की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स की यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपनों को जमीन पर उतारने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और मज़बूत होगा।