CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, सीएम साय राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक, कश्मीर से वापसी, जलसंकट पर पदयात्रा, जोरा मॉल का शुभारंभ, रजिस्ट्री में राहत, व्यापम की तारीख बढ़ी और नक्सल ऑपरेशन से कांपे माओवादी समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

मुख्यमंत्री साय की समीक्षा बैठक

CM Vishnu Deo Sai Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के पंडरी में स्वर प्रतिष्ठान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद, वे मुख्यमंत्री निवास में राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कश्मीर में फंसे 30 छत्तीसगढ़ी नागरिक लौटेंगे

Kashmir CG Citizens Return: कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 30 नागरिक आज सुबह 8 बजे उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस से अपने घर लौटेंगे। इससे पहले, कल भी दो परिवारों के 8 सदस्य छत्तीसगढ़ वापस लौटे थे। राज्य सरकार लगातार ऐसे नागरिकों की सुरक्षित वापसी के प्रयास में जुटी है।​

इंद्रावती नदी जल संकट पर कांग्रेस की पदयात्रा

Congress march on water crisis: इंद्रावती नदी में पानी की कमी को लेकर आज संयुक्त मंच के बैनर तले एक बड़ा प्रदर्शन शुरू होगा, जिसकी शुरुआत चित्रकोट से पदयात्रा के रूप में की जाएगी। इस पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे, जो चित्रकोट से जगदलपुर तक पैदल मार्च करेंगे। पदयात्रा के तीसरे दिन वे जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।

रायपुर में शतरंज चयन स्पर्धा

CG Under 9 & Under 13 Chess Championship: रायपुर जिला शतरंज संघ और चेस शाला के तत्वावधान में अंडर-9 और अंडर-13 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 26-27 अप्रैल को रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल में किया जा रहा है। इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (बेमेतरा) में भाग लेंगे।​

महाकौशल कला परिषद द्वारा राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

National Art Exhibition In Raipur: महाकौशल कला परिषद द्वारा आयोजित 100वीं जुगलबंदी राष्ट्रीय अंतर्नाद कला प्रदर्शनी – 2025 का शुभारंभ आज शाम 6 बजे महाकौशल कला वीथिका में होगा। इस प्रदर्शनी में महिलाओं पर हो रही हिंसा, छेड़छाड़, भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर आधारित कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार सुमनेश वत्स करेंगे।

रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया में बदलाव

cg Registry Namantaran New Rules: छत्तीसगढ़ में जमीन, मकान या दुकान की रजिस्ट्री के बाद अब नामांतरण के लिए तहसील दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। रजिस्ट्री के बाद नामांतरण सीधे राजपत्र में प्रकाशन के साथ हो जाएगा, जिससे प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी।

जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ

Jora Mall Raipur Inauguration cm sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर में जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मॉल में सर्व सुविधायुक्त सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया और राज्य सरकार के सुशासन पर आधारित एक वीडियो देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मॉल आने वाले समय में शहरी जीवनशैली को और अधिक सहज, समृद्ध और सुविधाजनक बनाएगा।​

CG Pre B.Ed और D.El.Ed: परीक्षा आवेदन की तारीख एक दिन और बढ़ी

CG Vyapam B.Ed D.El.Ed Form Date Extended: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने प्री बीएड (Pre B.Ed.) और प्री डीएलएड (Pre D.El.Ed.) परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। दरअसल, 25 अप्रैल 2025 को आवेदन की आखिरी तारीख थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते वेबसाइट ने साथ छोड़ दिया। कई स्टूडेंट्स फॉर्म भर नहीं पाए और नाराज होकर शिकायतें दर्ज कराईं।

अब उम्मीदवार 26 अप्रैल 2025, शाम 5 बजे तक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। व्यापम ने इस फैसले की जानकारी एक आधिकारिक नोटिस के जरिए दी है।

बस्तर-तेलंगाना बॉर्डर पर फोर्स का तगड़ा एक्शन, नक्सलियों की हालत खराब

CG Telangana Joint Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की फोर्स ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ जो ऑपरेशन छेड़ा है, उससे माओवादियों की नींद उड़ गई है। बस्तर और तेलंगाना के बॉर्डर पर पिछले 4 दिनों से 1000+ जवानों का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें अब तक 6 नक्सली मारे जा चुके हैं। पहाड़ी इलाके में कुछ बड़े नक्सली नेता छिपे हुए हैं। फोर्स ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है। जवानों की रणनीति और दबिश से नक्सली इतने डर गए हैं कि अब खुद ही प्रेस नोट जारी कर अपील कर रहे हैं—”ऑपरेशन बंद करो, हम बात करने को तैयार हैं।”

उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि, “सरकार वार्ता का रास्ता अपनाए, बलों को वापस बुलाया जाए और शांति के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाए।”

Also Read: Dongargarh Ropeway Accident: डोंगरगढ़ मंदिर में बड़ा हादसा! रोपवे की ट्रॉली टूटकर नीचे गिरी, बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बचे, प्रदेश महामंत्री को आई गंभीर चोटें

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button