देशस्पोर्ट्स

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बीच सवाल उठा: क्या रद्द होंगे IPL के मैच? BCCI ने दिया बड़ा बयान सेना के एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया

Operation Sindoor: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब अब भारतीय सेना ने दे दिया है। जवाबी कार्रवाई के तहत चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना ने इस ऑपरेशन में दर्जनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर फायरिंग शुरू हो गई है, जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं, और इसी के बीच लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या इस टकराव का असर IPL 2025 पर भी पड़ेगा?

IPL पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, BCCI ने तोड़ी चुप्पी

इस मसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई सूत्रों ने साफ कर दिया कि IPL के मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। मौजूदा तनाव का टूर्नामेंट के शेड्यूल या संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सूत्रों ने बताया कि IPL का हर सीजन एक प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होता है और सुरक्षा एजेंसियों की नजर हर स्टेडियम पर बनी हुई है। ऐसे में कोई भी मैच रद्द या टाला नहीं जाएगा।

कोलकाता में KKR बनाम CSK मुकाबला तय

बोर्ड के इस आश्वासन के साथ ही बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाला मुकाबला तय समय पर होगा। इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और टिकट भी लगभग पूरी तरह बिक चुके हैं।

IPL का इतिहास: जब देश से बाहर भी हुआ आयोजन

IPL कोई पहली बार तनाव या आपदा का सामना नहीं कर रहा। इससे पहले भी कई बार इस लीग को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया है या आंशिक रूप से बदला गया है:

  • 2009 में लोकसभा चुनाव की वजह से पूरी लीग दक्षिण अफ्रीका में कराई गई थी।
  • 2014 में फिर से चुनाव के चलते टूर्नामेंट का पहला भाग यूएई में खेला गया था।
  • 2020 में कोरोना महामारी के कारण पूरी लीग यूएई में शिफ्ट कर दी गई थी।
  • 2021 में भारत में टूर्नामेंट शुरू हुआ, लेकिन कोविड के चलते बीच में रोककर बाकी मैच फिर से यूएई में कराए गए।

2023 से फिर पूरे भारत में हो रहा IPL

कोविड की वजह से हुए व्यवधान के बाद 2023 से IPL पूरी तरह भारत लौट आया है। अब सभी मैच देश के अलग-अलग शहरों में हो रहे हैं और दर्शकों को दोबारा स्टेडियम का माहौल मिल रहा है।

नतीजा साफ है – IPL चलता रहेगा

सेना की सख्त कार्रवाई और सीमावर्ती इलाकों में तनाव के बावजूद IPL को लेकर कोई खतरा नहीं है। बीसीसीआई और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी पूरी है। ऐसे में दर्शकों को घबराने की जरूरत नहीं, वे चैन से मैच का मज़ा ले सकते हैं।

तो कह सकते हैं – सरहद पर सेना, मैदान में IPL, दोनों ही मोर्चों पर भारत तैयार है।

Also Read: Durg Mock Drill: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल: सूर्या मॉल पर पाकिस्तान एयर फाइटर के हमले का हुआ अभ्यास

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button