क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: इलाज के नाम पर युवती से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

रायपुर, छत्तीसगढ़Doctor Rape Case Raipur: इलाज कराने आई थी… लेकिन भरोसे का खून हुआ। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर ने अपनी ही मरीज़ को झांसा देकर महीनों शारीरिक शोषण किया। अब कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी डॉक्टर को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

शादी का झांसा, फिर दगा

ये पूरा मामला जनवरी 2024 का है। रायपुर के खमतराई थाना इलाके की रहने वाली एक युवती इलाज के सिलसिले में डॉक्टर विक्रम डडसेना के पास आती थी। इलाज से बातों तक और बातों से रिश्ते तक सब कुछ धीरे-धीरे हुआ। लेकिन उस रिश्ते की बुनियाद में था एक झूठ — डॉक्टर ने युवती से अपनी शादी की बात छुपाई।

वो कहता रहा कि शादी करेगा, और उसी झांसे में युवती ने भरोसा किया। फिर महीनों तक दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। बाद में डॉक्टर ने उससे शादी भी कर ली, लेकिन कुछ महीनों बाद उसे छोड़ दिया। युवती को तब पता चला कि जिस शख्स से उसने शादी की, वो पहले से ही शादीशुदा है।

लड़की ने दिखाई हिम्मत, दर्ज कराई शिकायत

सच सामने आते ही युवती ने हार नहीं मानी। उसने खमतराई थाने में डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने डॉक्टर विक्रम डडसेना को गिरफ्तार किया और केस की जांच शुरू हुई।

कोर्ट ने दिखाया सख्त रुख, सुनाई उम्रकैद

करीब सवा साल चले इस केस में आखिरकार कोर्ट ने फैसला सुना दिया। एट्रोसिटीज के विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट ने डॉक्टर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ये सजा उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो रिश्तों के नाम पर किसी की भावनाओं और शरीर से खेलते हैं।

Also Read: Student raped in Pendra: छत्तीसगढ़ में शिक्षक बना भक्षक! स्कूल टीचर ने छात्रा की लूटी आबरू, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा, शिक्षक समेत दो पर FIR दर्ज

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button