छत्तीसगढ़

सीएम साय से मुलाकात के बाद माने बर्खास्त शिक्षक, 126 दिन बाद आंदोलन खत्म

रायपुर। B.Ed Assistant Teachers News: बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों का आखिरकार 126 दिनों से चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। ये फैसला तब आया जब शुक्रवार को इन शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मिलने पहुंचा।

सीएम ने कहा—आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आंदोलनरत शिक्षकों से कहा, “आप सब हमारे परिवार के सदस्य हैं। आपकी पीड़ा, हमारी पीड़ा है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस पूरे मामले को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से देख रही है। साथ ही ये भी आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर जल्द से जल्द सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा।

सरकार के रुख को देखते हुए शिक्षकों ने आंदोलन खत्म किया

मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद शिक्षकों ने सरकार की संवेदनशीलता को देखते हुए आंदोलन खत्म करने का एलान किया। उनका कहना था कि जब सरकार गंभीर है और समाधान की दिशा में प्रयासरत है, तो उन्हें भी सकारात्मक पहल करनी चाहिए।

मीटिंग में ये अधिकारी भी रहे मौजूद

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत और डॉ. बसवराजु एस भी मौजूद रहे।

Also Read: CG Exam Fee Refund: छत्तीसगढ़ में अब देना होगा प्रतियोगी परीक्षा का शुल्क, लेकिन मिलेंगे पैसे वापस – जानिए कैसे

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button