छत्तीसगढ़कवर स्टोरी
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आज पहुंचेगी छत्तीसगढ़, जानिए कितनी वैक्सीन आएगी

16 जनवरी से देश भर में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 20 जनवरी को वैक्सीन की दूसरी खेप छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 1:30 बजे इंडिगो विमान से वैक्सीन की दूसरी खेप रायपुर पहुंचेगी। आपको बता दें कि मंगलवार को ही वैक्सीन रायपुर एयरपोर्ट पहुँचने वाली थी लेकिन मुंबई से वैक्सीन लोड नहीं पाने के करण वैक्सीन तय समय पर नहीं पहुँच पाई।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ को पहली खेप में 3 लाख 23 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन मिली, वहीँ दूसरी खेप में 2 लाख 65 हजार वैक्सीन मिलेगी। प्रदेश में पहले चरण के पहले दौर में 2 दिनों तक वैक्सीनेशन अभियान चला है जिसमें पहले दिन 61% और दूसरे दिन 59.91% लक्ष्य पूरा हो पाया है।