स्पोर्ट्स

Venkatesh Iyer: “23 करोड़ पानी में गए छपाक” – 19 गेंदों में 14 रन! वेंकटेश अय्यर पर सोशल मीडिया का फूटा ग़ुस्सा

Venkatesh Iyer: IPL 2025 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत खस्ता रही। ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस से भिड़ंत हुई और हार के साथ टीम की पोल भी खुल गई। खासकर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन ने फैंस को बेहद निराश किया।

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रखी गुजरात की मजबूत नींव

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने कमाल की शुरुआत की। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी ठोकी। शुभमन गिल जबरदस्त लय में दिखे और 90 रन ठोककर आउट हुए। उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले। वहीं साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

जोस बटलर ने संभाली कमान, मिला शाहरुख का साथ

सुदर्शन के आउट होते ही जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और 41 रन की नाबाद पारी खेली। इस बीच राहुल तेवतिया बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि शाहरुख खान 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

कोलकाता की पारी डगमगाई, रहाणे लड़े अकेले

199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। रहमानउल्लाह गुरबाज़ और रमनदीप सिंह तो एक-एक रन बनाकर चलते बने। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर 50 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। सुनील नरेन और रसेल ने थोड़ी देर लड़ाई की, दोनों ने 21-21 रन बनाए, लेकिन जीत दिलाने के लिए ये काफी नहीं था।

वेंकटेश अय्यर की पारी बनी ट्रोलिंग का कारण

सबसे बड़ी नाराज़गी वेंकटेश अय्यर को लेकर देखने को मिली। भारी-भरकम रकम के साथ टीम में शामिल किए गए अय्यर ने 14 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट रहा 73.68। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा। लोगों ने लिखा – “23 करोड़ में इतना ही मिलेगा क्या?” और “इससे अच्छा तो टैलेंटेड यूट्यूबर खेल लेता!”

गेंदबाज़ी में चमके GT के खिलाड़ी

गुजरात की गेंदबाज़ी भी शानदार रही। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। वहीं इशांत शर्मा, सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर को भी एक-एक विकेट मिला। कुल मिलाकर केकेआर की टीम 159 रन पर सिमट गई और 39 रनों से हार गई।

क्या केकेआर का मिडल ऑर्डर है सबसे कमजोर कड़ी?

मैच के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि केकेआर का मिडल ऑर्डर बार-बार क्यों फ्लॉप हो रहा है? क्या सिर्फ नाम के सहारे IPL जीतने का सपना देखा जा रहा है? और सबसे बड़ा सवाल – वेंकटेश अय्यर कब तक “बड़े मैच खिलाड़ी” कहलाते रहेंगे?

Also Read: RR vs LSG: ‘ये तो बच्चा है जी…’ आउट होते ही छलक पड़े आंसू, IPL में 14 साल का तूफान – वैभव सूर्यवंशी ने छक्का मारकर डेब्यू किया

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button